Hindi News
›
Video
›
India News
›
Himachal Cloud Burst: Flood in Himachal due to rain, dozens of people dead, loss of hundreds of crores!
{"_id":"6860116659c8273466074a47","slug":"himachal-cloud-burst-flood-in-himachal-due-to-rain-dozens-of-people-dead-loss-of-hundreds-of-crores-2025-06-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बारिश से जलप्रलय, दर्जन भर लोगों की मौत सैकड़ों करोड़ का नुकसान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बारिश से जलप्रलय, दर्जन भर लोगों की मौत सैकड़ों करोड़ का नुकसान!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 28 Jun 2025 09:29 PM IST
हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून के प्रवेश करने से लेकर अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें धर्मशाला के खनियारा की मनूनी खड्ड में बाढ़ आने के कारण छह, कांगड़ा जिले की खड्डों में डूबने से दो, शाहपुर के ढडम्ब में बिजली गिरने से एक, मंडी, शिमला व चंबा में गिरने से एक-एक और बिलासपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।इसके अलावा ऊना में दो लोगों की डूबने से मौत हुई है। प्रदेश में सात दिन में 14 मकानों और सात दुकानों को नुकसान हुआ है। अब तक 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं हिमाचल प्रदेश के बागवानी और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश में अचानक आई बाढ़ पर कहा, "इस बार मानसून जल्दी आ गया और जो फ्लैश फ्लड आई है, खास तौर पर कुल्लू और हमारे धर्मशाला के क्षेत्र में, अचानक बाढ़ आई है... इसके साथ ही रोड कनेक्टिविटी भी बाधित हुई है। हमारी बिजली की लाइनें, पानी की योजनाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन विभाग सेवाएं तुरंत बहाल करने का काम कर रही है...अभी तक हमारा नेशनल हाईवे बंद नहीं हुआ है। यहां तक कि कुछ जगहों पर जो छोटे-छोटे पुल थे वो भी बह गए हैं। पिछले एक हफ्ते के अंदर हुई भारी बारिश के कारण करीब 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
वहीं मौसम विभाग ने 28 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। 29, 30 जून व पहली जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा जबकि चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। वहीं भारी मानसूनी बारिश के बावजूद हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में कोई कमी नहीं आई है। राजधानी शिमला के रिज और मालरोड सहित कुफरी, नालदेहरा और नारकंडा जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का लगातार आवागमन जारी है। खुशनुमा मौसम का आनंद लेते हुए सैलानी अपनी यादों को कैमरे में कैद कर रहे हैं। इससे होटलों की ऑक्यूपैंसी में भी उल्लेखनीय उछाल आया है, जो राज्य के पर्यटन उद्योग के लिए एक सकारात्मक संकेत है। मौसम विभाग ने सभी से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने का आग्रह किया है, विशेषकर यात्रा के दौरान।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।