{"_id":"68cadaa5969525b9040945e5","slug":"ilyas-kashmiri-s-revelations-exposed-pakistan-s-secrets-2025-09-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"इलियास कश्मीरी के खुलासे से खुल गई पाकिस्तान की पोल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
इलियास कश्मीरी के खुलासे से खुल गई पाकिस्तान की पोल
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 17 Sep 2025 09:28 PM IST
Link Copied
दुनिया के सामने पाकिस्तान की दोहरी राजनीति एक बार फिर बेनकाब हो गई है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का कबूलनामा अब भारत के दावे को पुख्ता करता है। उसने खुले मंच पर मान लिया है कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सेना की कार्रवाई में जैश प्रमुख मसूद अजहर का परिवार टुकड़े-टुकड़े हो गया। यह वही ऑपरेशन सिंदूर था, जिसे भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया था।
क्या है मामला?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ। 26 निर्दोष लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। भारत ने साफ किया कि इसका जवाब दिया जाएगा और जवाब भी वहीं मिलेगा, जहां से इस तरह की साजिशें रची जाती हैं। और फिर आया 7 मई 2025— जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर सटीक हमला किया।
इस हमले में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया। खुद अजहर रो-रोकर यह बात मान चुका है। और अब उसके संगठन के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने भी यह सच कबूल कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कश्मीरी हथियारबंद आतंकियों से घिरे मंच पर साफ कह रहा है कि भारतीय हमले में मसूद अजहर का परिवार खत्म हो गया। इस वीडियो ने पाकिस्तान की कोशिशों की हवा निकाल दी, जो अब तक दुनिया के सामने झूठ बोलता रहा कि बहावलपुर में कोई आतंकी ठिकाना नहीं है।
पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया विंग ISPR ने इस हमले को नागरिकों पर कार्रवाई बताने की कोशिश की थी। लेकिन कश्मीरी का यह कबूलनामा बताता है कि भारत ने आतंकी ढांचे को ही निशाना बनाया था।
इतना ही नहीं, एक और वीडियो सामने आया जिसमें पाकिस्तान आर्मी के अफसर आतंकियों को श्रद्धांजलि देते दिखे। आतंकियों की लाशों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया। हाफिज सईद के संगठन के लोग भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे। यह तस्वीरें बताती हैं कि पाकिस्तान आतंकियों को सिर्फ पनाह ही नहीं देता, बल्कि उन्हें शहीद की तरह सम्मान भी देता है।
जैश कमांडर का यह बयान भारत के लिए राजनयिक हथियार है। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों और FATF (Financial Action Task Force) में लगातार झूठ बोलता रहा कि उसके यहां आतंकियों के ठिकाने खत्म कर दिए गए हैं। लेकिन अब जैश खुद कबूल रहा है कि उसका हेडक्वार्टर बहावलपुर में ही था और भारत ने उसे सटीक निशाना बनाया। इस बयान ने पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि भारत आतंकवाद को उसकी जमीन पर जाकर खत्म करने की ताकत रखता है। यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को दिया गया साफ संदेश था कि भारत अब खामोश नहीं बैठेगा।
इस पूरे मामले पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा:
“जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर ने खुद कबूल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार तबाह हो गया। यह हमारे सैनिकों की वीरता और साहस का परिणाम है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की ताकत कई गुना बढ़ी है। अब कोई भी ताकत भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं कर सकती।”
आज जो वीडियो दुनिया के सामने आया है, उसने पाकिस्तान की असलियत फिर उजागर कर दी है। पाकिस्तान की सरकार और सेना आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उन्हें पनाह देते हैं और फिर दुनिया को गुमराह करते हैं। लेकिन भारत की सर्जिकल कार्रवाई और आतंकियों का खुद का कबूलनामा पाकिस्तान के इस डबल गेम को पूरी तरह बेनकाब कर रहा है।
भारत ने साबित कर दिया है कि जब बात आतंक के खिलाफ लड़ाई की हो, तो कोई भी झूठ, कोई भी ढाल उसके सामने टिक नहीं सकती।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।