Hindi News
›
Video
›
India News
›
India Slams Pakistan at UN: Indian ambassador Parvathaneni Harish slams Pakistan on terrorism
{"_id":"685ce8cf9403beeb5d0ac431","slug":"india-slams-pakistan-at-un-indian-ambassador-parvathaneni-harish-slams-pakistan-on-terrorism-2025-06-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"India Slams Pakistan at UN: भारत के राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर जमकर सुनाया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India Slams Pakistan at UN: भारत के राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर जमकर सुनाया
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 26 Jun 2025 11:59 AM IST
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद को अपना हथियार बनाते हुए भारत पर नापाक साजिशों को अंजाम देता आया है. इसका ताजा उदाहरण पहलगाम आतंकी हमलों में देखने को मिला, जिसका सबूत भारत ने पूरी दुनिया में जाकर पेश किया. हालांकि, इस बीच संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को जबरदस्त लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है. पूरा विश्व अभी पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को नहीं भूला है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों को मार दिया गया था. पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को प्रशिक्षण और फंड मुहैया करा रहा है.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों के अड्डों पर स्ट्राइक करके उनको मारा, लेकिन इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान ने राजकीय सम्मान दिया. यह उसकी नीयत है और खुद दूसरों को शिक्षा देता है. अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश अपनी राजनीतिक हिचक को दूर करें और आतंकवादियों और उनके स्टेट स्पॉन्सर को बढ़ावा देने और निर्दोष लोगों का शोषण करने के लिए जिम्मेदार ठहराएं. सीमापार आतंकवाद को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है. अफगानिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी हमला कर रहा है, जिसका असर अफगान बच्चों पर पड़ रहा है.
कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान समेत OIC की लगी क्लास... भारत ने सोमवार (23 जून 2025) को इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की ओर से कश्मीर पर जारी एक बयान की कड़ी निंदा की है. OIC ने एक बार फिर पाकिस्तान के दावे के अनुरूप जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाकर बयान जारी किया, जिसमें भारत को कटघरे में खड़ा किया गया. भारत ने इस खराब हरकत पर दो टूक कहा कि OIC पाकिस्तान के प्रभाव में आकर भारत के खिलाफ झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत बयान दे रहा है. OIC की सदस्यता में अधिकतर मुस्लिम देश आते हैं और पाकिस्तान लंबे समय से इस मंच का इस्तेमाल भारत-विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए करता आया है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।