Hindi News
›
Video
›
India News
›
India slams Pakistan at UNHRC, slams Pakistan on terrorism and POK
{"_id":"68d38fe88ce309bd410430ce","slug":"india-slams-pakistan-at-unhrc-slams-pakistan-on-terrorism-and-pok-2025-09-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"UNHRC में India ने Pakistan को फटकारा, आतंकवाद और POK पर जमकर सुनाया | PoK | India Slams Pak","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
UNHRC में India ने Pakistan को फटकारा, आतंकवाद और POK पर जमकर सुनाया | PoK | India Slams Pak
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: श्रुति Updated Wed, 24 Sep 2025 04:32 PM IST
जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार, क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह इस वैश्विक मंच का दुरुपयोग कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान बिना किसी ठोस आधार के भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाज़ी कर रहा है, जो निंदनीय है।
बिना सीधे तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) का नाम लिए, त्यागी ने पाकिस्तान को उसके क्षेत्रीय मंसूबों पर फटकार लगाई और कहा कि उसे तुरंत उन भारतीय क्षेत्रों को खाली कर देना चाहिए जिन पर उसने अवैध कब्जा कर रखा है।
अपने बयान में उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर भी कटाक्ष किया और कहा कि एक ऐसा देश, जिसकी अर्थव्यवस्था "वेंटिलेटर" पर टिकी हो, उसे दूसरों पर उंगली उठाने से पहले खुद के हालात सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने पाकिस्तान की राजनीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि वहां का राजनीतिक तंत्र सैन्य नियंत्रण में है, और मानवाधिकारों की स्थिति बेहद खराब है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को इन जरूरी मुद्दों पर तब ही ध्यान देने का समय मिलेगा, जब वह आतंकवाद के समर्थन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों को पनाह देने जैसे कृत्यों से मुक्त होगा।
उन्होंने हाल की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने खुद ही खैबर पख्तूनख्वा में बमबारी की थी, जिसमें दर्जनों लोगों की जान गई। यह घटना पाकिस्तान की अंदरूनी अव्यवस्था और मानवाधिकारों की अनदेखी को उजागर करती है।
भारत की ओर से दिया गया यह बयान पाकिस्तान की कथनी और करनी के बीच के अंतर को उजागर करता है, खासकर तब जब वह खुद आतंकवाद का पोषक बना हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।