Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Before the CWC meeting, senior Congress leaders made a shocking claim.
{"_id":"68d3112d5f52266e72089cc3","slug":"bihar-election-2025-before-the-cwc-meeting-senior-congress-leaders-made-a-shocking-claim-2025-09-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025:CWC की बैठक से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किया चौंकाने वाला दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025:CWC की बैठक से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किया चौंकाने वाला दावा
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 24 Sep 2025 02:59 AM IST
पटना में बुधवार को कांग्रेस अपनी कार्य समिति (CWC) की एक विस्तारित बैठक आयोजित करने जा रही है, जो स्वतंत्रता के बाद बिहार में पहली बार हो रही है। यह बैठक सदाकत आश्रम में सुबह 10 बजे शुरू होगी और इसका मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर हमला तेज करना है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित सभी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव, जो नवंबर में होने की संभावना है, इस बैठक का केंद्रीय फोकस होंगे। इसके साथ ही, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी।
यह पहली बार है जब स्वतंत्रता के बाद बिहार में कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक हो रही है। सदाकत आश्रम, जहां महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद और जवाहरलाल नेहरू जैसे दिग्गजों ने चर्चाएं की थीं, इस ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनेगा। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि इस बैठक से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह पैदा होगा। बैठक में स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ-साथ पार्टी के मुख्यमंत्रियों, प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेताओं की भागीदारी होगी। इस आयोजन के लिए बिहार कांग्रेस ने शहर में कई स्थानों पर पार्टी के झंडे लगाकर तैयारियां पूरी की हैं।
बिहार में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस इस बैठक में अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में कुछ प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जो बिहार चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि बिहार राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन चुका है और इस बैठक से पार्टी कार्यकर्ताओं को नई दिशा मिलेगी। AICC बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बिहार में कांग्रेस दूसरा ‘स्वतंत्रता संग्राम’ लड़ रही है। उन्होंने BJP पर केंद्र में सत्ता का दुरुपयोग करने और ‘वोट चोरी’ जैसे अनुचित साधनों का उपयोग करने का आरोप लगाया। यह बैठक पार्टी के लिए चुनावी रणनीति को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को संगठित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।