Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jammu and Kashmir landslide: Deputy CM speaks on restoration work in Jammu and Kashmir, gives important inform
{"_id":"68cdd6255a3e8f7a1e09ff9a","slug":"jammu-and-kashmir-landslide-deputy-cm-speaks-on-restoration-work-in-jammu-and-kashmir-gives-important-inform-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jammu-Kaśhmir Landslide : जम्मू-कश्मीर के बहाली कार्य पर बोले डिप्टी सीएम ने दी ये बड़ी जानकारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jammu-Kaśhmir Landslide : जम्मू-कश्मीर के बहाली कार्य पर बोले डिप्टी सीएम ने दी ये बड़ी जानकारी
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 20 Sep 2025 03:46 AM IST
उधमपुर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने बहाली कार्य की समीक्षा के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का दौरा किया। उन्होंने कहा, "इस बार जितना नुकसान हुआ है वो हमने कभी सोचा नहीं था...यहां मैं अभी खड़ा हूं मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां पर इतना बड़ा भूस्खलन होगा। राष्ट्रीय प्राधिकरण ने अच्छा काम किया। मैं इनको शाबाशी दूंगा कि इन्होंने पूरा रोड खोल दिया है कही थोड़ा बहुत नहीं खुल पाया है लेकिन इन्होंने पूरी कोशिश की है। इन्होंने बहुत मेहनत की हैं। मैं इनके टीम को बधाई दूंगा। मुख्यमंत्री भी यहां आए थे उन्होंने भी यहां का दौरा किया....सरकार अपनी जिम्मेदारी जानती है सरकार कोशिश कर रही है कि इस सड़क को पूरी तरह से खोला जाए."
उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शुक्रवार को थर्ड में एनएच-44 के प्रभावित हिस्से का दौरा कर चल रहे मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी आरएस यादव ने उन्हें एनएच-44 के दूसरे ट्यूब के चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही, यातायात को सुचारु रूप से चलाने और सतह के रखरखाव के लिए डब्ल्यूबीएम परत बिछाने की जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बातचीत में यात्रियों और आम जनता की सुविधा के लिए मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि वे समय पर काम पूरा करने के लिए दूसरे ट्यूब की मरम्मत के लिए कर्मचारियों और मशीनों की तैनाती बढ़ाएं और दोहरी पाली में काम करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित और सुचारु संपर्क बहाल करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चौधरी ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
दौरे के दौरान, उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर फंसे वाहनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके सुचारु संचालन के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने थर्ड क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से बात कर उनके घरों को हुए नुकसान की शिकायतें सुनीं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावित परिवारों को मुआवजा और पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।