{"_id":"68cd67c21bd939ac5b04732b","slug":"how-a-brain-eating-amoeba-is-killing-people-in-kerala-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Brain Eating Ameoba: ये वायरस दिमाग में घुस कर मार रहा, जानें क्या हैं इसके लक्षण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Brain Eating Ameoba: ये वायरस दिमाग में घुस कर मार रहा, जानें क्या हैं इसके लक्षण
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Fri, 19 Sep 2025 07:55 PM IST
इन दिनों एक कीड़ा है जो जो दिमाग को खा रहा है, ये एक ऐसी अजीब बीमारी है जो डरा रही है। इस बीमारी का असर केरल में दिख रहा है। साल की शुरुआत से लेकर अब तक इस ब्रेन इंफेक्शन के 65 से ज्यादा मामले सामनेआ चुके, जबकि 19 मौतें हो चुकीं. इंफेक्शन के मामले पूरे राज्य में छोटे-छोटे हिस्सों में दिख रहे हैं. दरअसल ये मामला है ब्रेन ईटिंग अमीबा का। केरल में साल 2016 में ब्रेन ईटिंग अमीबा का पहला मामला मिला था, इसके बाद से सिलसिला चल रहा है. इस साल की शुरुआत से सितंबर तक ऐसे 65 से ज्यादा केस आ चुके है। आम बोलचाल की भाषा में इस बीमारी को ब्रेन ईटिंग डिसीज कहते हैं, जो कि ब्रेन में संक्रमण यानी इंफेक्शन बना रहा है। इसका असल नाम है- प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोइन्सेफलाइटिस, जो अमीबा की एक खास किस्म की वजह से होने वाली बीमारी है. शुरुआत में माना गया कि यह केवल स्विमिंग पूल या तालाब या किसी भी वॉटर बॉडी में तैरने से होता है. इस दौरान पानी में पाया जाने वाला अमीबा नाक के होते हुए भीतर ब्रेन तक पहुंच जाता है और संक्रमण फैल जाता है. शुरुआती संकेतों में तेज बुखार, मतली या उल्टी, सिर दर्द और शरीर में दर्द है. संक्रमण के चार से पांच दिन बाद ये दिखने लगता है. मर्ज पकड़ा न गया तो लक्षण बिगड़ते चले जाते हैं. गर्दन जकड़ जाती है, मतिभ्रम होने लगता है और शरीर का संतुलन जा सकता है. बीमार कोमा में भी जा सकता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।