Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jammu Kashmir Landslide- Flood News: Heavy rain in Jammu and Kashmir, many rivers out of control!
{"_id":"68b7f7ac693dd1ce4008299e","slug":"jammu-kashmir-landslide-flood-news-heavy-rain-in-jammu-and-kashmir-many-rivers-out-of-control-2025-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir Landslide- Flood News: जम्मू-कश्मीर में प्रचंड बारिश, कई नदियां हुईं बेकाबू !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jammu Kashmir Landslide- Flood News: जम्मू-कश्मीर में प्रचंड बारिश, कई नदियां हुईं बेकाबू !
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 03 Sep 2025 01:39 PM IST
बारिश ने भारत के कई राज्यों और जिलों में तांडव मचाया हुआ है. लेकिन जम्मू-कश्मीर में इस बार हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा. जम्मू-कश्मीर के भालेसा और डोडा में लगातार दूसरे दिन भी भारी बारिश जारी है. इस बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं वहीं जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में भारी वर्षा, बादल फटने, भूस्खलन और मिट्टी धंसने की आशंका के लिए अलर्ट जारी किया गया है। भद्रवाह में भी सुबह से भारी बारिश हो रही है। नालों में जल स्तर बढ़ने लगा है। हम लोगों से जलाशयों के पास न जाने की अपील करते हैं... स्कूल बंद हैं। लोगों को केवल आपात स्थिति में ही अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए। अंतरराज्यीय सड़कें, खासकर भद्रवाह-चंबा मार्ग बंद कर दिया गया है। चंबा और भद्रवाह में कोई भी वाहन नहीं आ-जा रहा है। हमने चंबा प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है... हमारी सभी टीमें अलर्ट पर हैं
भारी बारिश के कारण कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के कारण 250 किलोमीटर के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही मंगलवार को फिर से स्थगित कर दी गयी. खराब मौसम और भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए एहतियात के तौर पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा सकती. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दो और तीन सितंबर को जम्मू के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक तीन सितंबर की सुबह से दोपहर देर तक कठुआ, जम्मू, उधमपुर और रियासी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
बडगाम जिले के वाथूरा डेंजरपोरा इलाके में अचानक बाढ़ आने से पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया. इससे स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई और घरों व कृषि भूमि को नुकसान का खतरा बढ़ गया. यहां शोपियां जिले में नदी किनारे फंसे एक बकरवाल परिवार और उनके मवेशियों को पुलिस ने रेस्क्यू किया. वहीं सांबा में गर्भवती महिला का एयरफोर्स हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है. सांबा जिले के सुम्ब ब्लॉक के कामठा डगेत्तर गांव में बासंतर नदी के उफान में फंसी एक गर्भवती महिला को सेना और प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला बारिश और बाढ़ के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पा रही थी.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।