Hindi News
›
Video
›
India News
›
Mainpuri Crime News: The woman's lover turned out to be the murderer, this is how the police solved the murder
{"_id":"68b687571d3cfc129b0bd13d","slug":"mainpuri-crime-news-the-woman-s-lover-turned-out-to-be-the-murderer-this-is-how-the-police-solved-the-murder-2025-09-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mainpuri Crime News: प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा, ऐसे खोला पुलिस ने हत्या का राज!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mainpuri Crime News: प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा, ऐसे खोला पुलिस ने हत्या का राज!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 02 Sep 2025 11:27 AM IST
कोतवाली क्षेत्र में 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास मिला शव फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की 52 वर्षीय रानी का था, उसकी हत्या प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने के चलते दुपट्टे से गला घोंट कर की थी। सोमवार को एसपी सिटी ने बताया कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मृतका का मोबाइल भी बरामद हो गया।एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास नगला गहियर जाने वाले मार्ग पर एक महिला का शव मिला था, अज्ञात में पोस्टमार्टम कराया गया तो मृत्यु की वजह गला घोंटकर हत्या किए जाना बताया गया था। पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी, इस बीच एक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी 25 वर्षीय अरुण राजपूत को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने उसने महिला की हत्या का राज खोला।
उसने बताया कि जो शव रजबहा के पास मिला था, वह जनपद फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की रानी देवी पत्नी राजपाल सोमवंशी का था। उसके कब्जे से पुलिस ने मृतका का मोबाइल भी बरामद हुआ।सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गुड़गांव में कैंटर चालक है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर रानी का दोस्त बना था। इस दौरान उनके बीच बातचीत होती रही। दो माह पहले उनके पास एक दूसरे के नंबर पहुंच गए। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए और कई बार आरोपी रानी से मिलने के लिए फर्रुखाबाद के एक होटल में जा चुका था। हत्या की वजह को लेकर बताया कि इस दौरान आरोपी रानी से करीब एक डेढ़ लाख रुपये ले चुका था। अब रानी उस पर रुपये वापस लौटाने या शादी करने का दवाब बनाने लगी।
कहती थी कि अगर बात नहीं मानी तो जेल जाना होगा। इसके बाद आरोपी ने रानी की हत्या करने का षडयंत्र रचा।आठ अगस्त को उनके बीच बातचीत हुई तो 10 अगस्त को उसने रानी को मिलने के लिए मैनपुरी बुलाया। दोनों भांवत चौराहे पर दोपहर करीब 12.30 बजे मिले। फिर वहां से पैदल ही खरपरी रजबहा की ओर चले गए। वहां कुछ देर रजबहा के पास बैठ कर बातचीत की, इसके बाद रानी फिर से रुपये लौटाने या शादी करने की बात कहने लगी। इस पर आरोपी ने उसे सब्र रखने के लिए कहा और मौका पाते ही पीछे से रानी के गले में दुपट्टे का फंदा डाल दिया और गला घोंट कर हत्या कर दी। मरने के बाद दुपट्टे में गांठ लगाकर आरोपी कुछ देर वहां रुकने के बाद चला गया था। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।