Hindi News
›
Video
›
India News
›
Digvijay Singh ON Election Commission: Digvijay Singh made several serious allegations against the Election Co
{"_id":"68b4bf26a96e04a22300c4d5","slug":"digvijay-singh-on-election-commission-digvijay-singh-made-several-serious-allegations-against-the-election-co-2025-09-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Digvijay Singh ON Election Commission : दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर लगाए कई गंभीर आरोप!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Digvijay Singh ON Election Commission : दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर लगाए कई गंभीर आरोप!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 01 Sep 2025 06:30 AM IST
मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब एक स्वतंत्र संस्था की तरह काम नहीं कर रहा, बल्कि एक राजनीतिक पार्टी बनकर काम करता दिख रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी प्रधानमंत्री या किसी भी नेता पर पारिवारिक टिप्पणी नहीं करती. कांग्रेस नेता साफ कहा- “कोई भी पीएम पर पारिवारिक टिप्पणी नहीं चाहेगा. आप जिसको पकड़ना है पकड़िए, लेकिन कांग्रेस की संस्कृति में इस तरह की बातें नहीं रहीं.
चुनाव व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि “गुजरात के वोटरों को यहां लाकर रजिस्टर किया जा रहा है और बिहार के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” उन्होंने आगे चुनौती दी कि अगर बीजेपी यह कह रही है कि रोहिंग्या को वोटर बनाया गया है, तो उसका सबूत पेश करे. “कम से कम एक-दो नाम तो दिखाइए कि कहां रोहिंग्या को लाया गया है.”
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘हम दो, हमारे तीन’ बयान पर भी दिग्विजय सिंह ने तंज कसा. उन्होंने कहा- “मोहन भागवत खुद कुंवारे हैं. उन्हें इस तरह का ज्ञान देना बंद करना चाहिए.” उनका कहना था कि बीजेपी और संघ हमेशा लोगों के निजी जीवन और परिवार पर टिप्पणी करते हैं, लेकिन खुद उदाहरण पेश नहीं कर पाते कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने साफ कहा कि कांग्रेस इस तरह की गड़बड़ियों और मतदाता सूची में हेरफेर को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने चुनाव आयोग को भी चेतावनी दी कि अगर उसने निष्पक्ष भूमिका नहीं निभाई तो लोकतंत्र पर गहरा संकट आ सकता है
दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि अगर कुछ गलत नहीं है, तो सभी वोटर्स की लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी क्यों नहीं दिखाई जा रही है? उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में शुरू हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' की तुलना महात्मा गांधी के नमक आंदोलन से की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार को हटाने के लिए नमक आंदोलन शुरू किया था। दिग्विजय सिंह ने कहा, 'चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है, लेकिन उसे राहुल गांधी और विपक्षी दलों के सवालों का जवाब देना चाहिए।' मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को बताया था कि बिहार में मसौदा सूची से बाहर हुए 65 लाख वोटरों के नाम जिलों की वेबसाइट पर जारी कर दी गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।