Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kalkaji Mandir Priest Murder: DCP South-East Dr. Hemant Tiwari told the entire incident, two more arrested!
{"_id":"68b361d5a5c5ae33d3001021","slug":"kalkaji-mandir-priest-murder-dcp-south-east-dr-hemant-tiwari-told-the-entire-incident-two-more-arrested-2025-08-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kalkaji Mandir Priest Murder: कालकाजी पुजारी हत्याकांड पर DCP ने बताई पूरी घटना , दो और गिरफ्तार!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kalkaji Mandir Priest Murder: कालकाजी पुजारी हत्याकांड पर DCP ने बताई पूरी घटना , दो और गिरफ्तार!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 31 Aug 2025 02:10 AM IST
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पुजारी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गोविंदपुरी निवासी 26 वर्षीय नितिन पांडे को अरेस्ट कर लिया है. इसके अलावा नितिन के पिता अनिल कुमार को भी आरोपी को शरण देने और पुलिस की गिरफ्त से बचने में उसकी मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दिल्ली के कालकाजी मंदिर में 35 वर्षीय एक सेवादार की कुछ लोगों के साथ झगड़े के बाद कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने इस मामले में पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को मंदिर में हुए विवाद के बारे में सूचना दी गई. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मूल निवासी और यहां दक्षिणपुरी में रह रहे अतुल पांडे (30) को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो अन्य आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोगों की पहचान तुगलकाबाद निवासी मोहन उर्फ भूरा (19) और कुलदीप बिधूड़ी (20) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि मोहन और कुलदीप चचेरे भाई हैं. पुलिस ने कहा कि मंदिर में दर्शन करने आए आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सेवादार योगेंद्र सिंह से 'चुन्नीप्रसाद' (चुनरी और प्रसाद) मांगा, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्वी) हेमंत तिवारी ने बताया कि विवाद ने तब हिंसक रूप ले लिया जब समूह ने सिंह पर घूंसे बरसाए और लाठियों से उनकी पिटाई की. अधिकारियों के अनुसार, सिंह पिछले 14-15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवा कर रहे थे. उन्हें एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।