Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jitu Patwari Vehicle Stone Pelting: Stone pelting on Jitu Patwari's vehicle, angry at the government, he made
{"_id":"68b49c1194bf7d470d0c0e6a","slug":"jitu-patwari-vehicle-stone-pelting-stone-pelting-on-jitu-patwari-s-vehicle-angry-at-the-government-he-made-2025-09-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jitu Patwari Vehicle Stone Pelting : जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव, सरकार पर भड़के लगाया ये आरोप!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jitu Patwari Vehicle Stone Pelting : जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव, सरकार पर भड़के लगाया ये आरोप!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 01 Sep 2025 12:31 AM IST
मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने रतलाम में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़ो” जनसमर्थन रैली और आमसभा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पटवारी ने खुलकर कहा कि भाजपा सरकार उन्हें चुप कराने और नशे के खिलाफ उनकी आवाज दबाने के लिए हत्या की साजिश रच रही है। इससे पहले मांगरोल फंटे पर धाकड़ समाज के विरोध प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव भी हुआ जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए।
पटवारी ने आगे भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में ड्रग्स और अवैध शराब का कारोबार नेताओं की शह पर फल-फूल रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार के कई मंत्रियों के रिश्ते ड्रग्स माफिया से हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश देश में नशे के कारोबार में सबसे आगे है।” साथ ही झाबुआ के एक गांव का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि “मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर अवैध शराब गुजरात भेजी जा रही है।”
रैली में शामिल होने आए पटवारी के काफिले पर रतलाम शहर से पहले मांगरोल फंटे पर धाकड़ समाज के लोगो ने पटवाई को काळा झंडे दिखाकर उनका विरोध किया। समाज का आरोप है कि पटवारी ने हाल ही में धाकड़ समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया,जिससे उनके वाहन के शीशे टूट गए। इस घटना से रैली का माहौल तनावपूर्ण हो गया। कांग्रेस नेता किसन सिंघाड़ा की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह हमला सोची-समझी साजिश के तहत करवाया गया है।
दरअसल, मंदसौर वाली घटना को लेकर जीतू पटवारी ने धाकड़ समाज पर कोई टिप्पणी की थी। इसी बात को लेकर रतलाम में धाकड़ समाज के लोगों में नाराजगी थी। धाकड़ समाज के दर्जनों लोगों ने सड़क पर खड़े होकर काले झंडे दिखाए हैं। साथ ही जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की है। भीड़ से ही किसी ने पथराव किया है। हालांकि ड्राइवर ने तेजी के साथ वहां से गाड़ी निकाल ली। इसके बावजूद शीशा टूट गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।