Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi-Xi Jinping Meeting: Jinping takes a dig at Trump, what was discussed between the two leaders.
{"_id":"68b40f1d3042c9ddd20a0c06","slug":"pm-modi-xi-jinping-meeting-jinping-takes-a-dig-at-trump-what-was-discussed-between-the-two-leaders-2025-08-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi-Xi Jinping Meeting: Trump पर जिनपिंग ने कसा तंज, दोनों नेताओं के बीच क्या-क्या बात हुई।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi-Xi Jinping Meeting: Trump पर जिनपिंग ने कसा तंज, दोनों नेताओं के बीच क्या-क्या बात हुई।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 31 Aug 2025 02:40 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन 2025 के अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बैठक की. पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय चीन यात्रा पर पहुंचे हैं और सम्मेलन में भाग लेने से पहले शी जिनपिंग से मुलाकात की.चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बैठक में कहा, 'प्रधानमंत्री महोदय, आपसे फिर से मिलकर खुशी हो रही है. पिछली साल कजान में हमारी बैठक सफल रही थी. दुनिया एक बड़े परिवर्तन की ओर बढ़ रही है. हम दोनों सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश हैं. अच्छे पड़ोसी बनना और ड्रैगन और हाथी का साथ आना महत्वपूर्ण है.' पीएम मोदी ने अपनी बात में विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता पर जोर दिया और कहा कि भारत चीन पर तभी भरोसा करेगा जब ये तीनों मूल्य ईमानदारी के साथ निभाए जाएं. शी जिनपिंग ने एससीओ शिखर सम्मेलन में आने के लिए मोदी का आभार जताया और कहा कि भारत और चीन दोनों बड़ी सभ्यताएं हैं. "ड्रैगन और हाथी का साथ जरूरी है. भारत और चीन की दोस्ती महत्वपूर्ण है. दोस्ती और अच्छा पड़ोसी होना अहम है."प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में आमंत्रण देने के लिए शी जिनपिंग का धन्यवाद किया.
अपने प्रारंभिक भाषण में उन्होंने कहा, "कज़ान में हमारी पिछली बैठक बहुत सार्थक रही. इससे हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली है. सीमाओं पर शांति और स्थिरता बनी हुई है. कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो गई है और दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल की जा रही हैं. हमारे देशों के सहयोग से 2.8 अरब लोगों के हित जुड़े हैं, जो मानवता के कल्याण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है." गौरतलब है कि भारतीय आयात पर 50% प्रतिशत का टैरिफ लगाने के बाद भी भारत को झुकाने में नाकाम होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब नया पैंतरा चल रहे हैं. इसी के बाद से भारत और चीन अब साथ आ रहे हैं.चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले साल कज़ान में हमारी बहुत ही सार्थक चर्चा हुई थी, जिसने हमारे रिश्तों को एक सकारात्मक दिशा मिली. सीमा पर डिसएंगेजमेंट (तनाव कम होने) के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना हुआ है.पीएम मोदी ने कहा, हमारे विशेष प्रतिनिधियों (Special Representatives) के बीच बॉर्डर मैनेजमेंट को लेकर सहमति बनी है. कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है. दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी फिर से शुरू की जा रही है. हमारे सहयोग से दोनों देशों की 2.8 अरब जनता के हित हमारे सहयोग से जुड़े हैं. यह पूरे मानव समाज के कल्याण का भी मार्ग प्रशस्त होगा. हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर हम अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पीएम की वार्ता की 5 मुख्य बातें
1. सीमा पर शांति और स्थिरता का माहौल
2. बॉर्डर मैनेजमेंट को लेकर सहमति
3. कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू
4. डायरेक्ट फ्लाइट भी फिर से शुरू
विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर बढ़ेंगे संबंध
पीएम मोदी पूरे 7 साल के बाद चीन के दौरे पर हैं. पीएम की द्विपक्षीय वार्ता से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और चीन के रिश्ते एक बार फिर पटरी पर आ रहे हैं. साल 2020 में जून के महीने में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत और चीन के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया था. हालांकि, हाल के दिनों में चीन और भारत के संबंधों को एक बार फिर से बेहतर करने कीकवायद की जा रही है.पीएम मोदी की चीन यात्रा से पहले इस महीने की शुरुआत में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत का दौरा किया था. वो दिल्ली पहुंचे थे. जहां उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बातचीत की थी.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर 50%, चीन पर 30%, कजाकिस्तान पर 25% समेत बाकी SCO देशों पर भी हाई टैरिफ लगाया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस SCO बैठक में टैरिफ को लेकर भी बातचीत की जा सकती है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।