आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के जरिए चुनाव से पहले एनडीए पर एक तरफ हमला कर रहे हैं तो दूसरी ओर लालू यादव के बड़े लाल उनके अरमानों पर पानी फेर रहे हैं. शनिवार को बिहार के जहानाबाद में गजब हो गया. लखवार गांव में तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भड़क गए. दरअसल हुआ ये कि तेज प्रताप यादव जब मंच से भाषण दे रहे थे तो इसी बीच एक युवक ने नारा लगा दिया- अबकी बार तेजस्वी सरकार. यह सुनते ही तेज प्रताप यादव ने उस लड़के की तरफ देखकर कहा, "फालतू बात मत करो. तुम आरएसएस के हो क्या? अभी पुलिस पकड़ेगी लेकर चल देगी."
तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार किसी व्यक्ति विशेष की नहीं जनता की होती है. जो घमंड में रहेगा जल्दी गिरेगा. तेज प्रताप ने नारा लगाने वाले को कहा नौटंकी करोगे तो रोजगार भी नहीं मिलेगा. तेज प्रताप यादव घोसी विधानसभा में अपने भावी प्रत्याशी के प्रचार सह जनता संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने राज्य सरकार के साथ-साथ इशारों-इशारों में अपने परिवार पर भी जमकर जुबानी हमला किया. जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग मेरा भला नहीं कर सकता वो सूबे के आम लोगों का क्या भला करेगा? इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंची भीड़ को देखकर गदगद हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो युवाओं के रोजगार के लिए बेहतर इंतजाम किया जाएगा ताकि छोटे-छोटे बच्चे राजनीति छोड़ कर अपने काम-धंधे पर ध्यान दें. राहुल गांधी और तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अभी यात्रा निकाले हैं हम पहले से यात्रा निकाले हैं
तेज प्रताप ने प्रशांत किशोर पर भी हमला किया. उन्हें बहरूपिया करार दिया. कहा, "बहुत बहरूपिया घूम रहा है पीला कलर में, पीला कलर भगवान कृष्ण का रंग है. तेज प्रताप की टीम को तोड़ने के लिए, उसके चक्कर में मत पड़िएगा."
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।