Hindi News
›
Video
›
India News
›
Hate speech for PM Modi: Brij Bhushan Sharan Singh got angry on the matter of abusing PM Modi's mother, scolde
{"_id":"68b36bb9bb66b5bdf60dbb12","slug":"hate-speech-for-pm-modi-brij-bhushan-sharan-singh-got-angry-on-the-matter-of-abusing-pm-modi-s-mother-scolde-2025-08-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hate speech for PM Modi:PM मोदी की मां को गाली देने के मामले पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह, लगाई क्लास!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Hate speech for PM Modi:PM मोदी की मां को गाली देने के मामले पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह, लगाई क्लास!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 31 Aug 2025 02:53 AM IST
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को बिहार में I.N.D.I.A. गठबंधन की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह भी लगातार पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए गालियां दी थीं।
अपने विश्नोहरपुर स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण ने कहा, 'नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहना न केवल सभी माताओं और बेटियों का अपमान है, बल्कि यह उस व्यक्ति की संस्कृति और उसके ज्ञान को भी दर्शाता है।' उन्होंने कहा कि भारत में नारी को देवी माना जाता है, और एक मृत महिला के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल अशोभनीय है। बृजभूषण ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। बृजभूषण ने कहा, 'कोई भले ही अपशब्द बोलकर तालियां बटोर ले, लेकिन जनता चुनाव में ऐसे लोगों को खाली हाथ लौटाती है। कांग्रेस का भी यही हाल होगा।'
अमेरिका द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाने की खबर पर BJP नेता ने कहा, 'भारत अब 1990 वाला देश नहीं है, जब उसे सोना गिरवी रखना पड़ता था या दबाव में समझौते करने पड़ते थे। आज भारत मजबूत है, और इसके लोग व सरकार एकजुट होकर हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं।' उन्होंने कहा कि 2014 से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद बढ़ा है।
पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा, 'आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। चाहे वाहन हों, मोबाइल फोन हों, कपड़े हों या तकनीक, हर क्षेत्र में भारत सबसे बड़ा खरीदार है। इसलिए दुनिया को भारत के साथ चलना होगा।' अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार की मांग पर बृजभूषण ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की वकालत की और कहा, 'अगर हमारे पास विकल्प मौजूद है, तो विदेशी सामान से परहेज करना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।