Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi and Putin seen travelling in the same car, everyone stunned after seeing the picture!
{"_id":"68b5551045b81c8cb80149f5","slug":"pm-modi-and-putin-seen-travelling-in-the-same-car-everyone-stunned-after-seeing-the-picture-2025-09-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"एक ही कार में सफर करते नजर आए PM Modi और Putin, तस्वीर देख सब दंग!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
एक ही कार में सफर करते नजर आए PM Modi और Putin, तस्वीर देख सब दंग!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 01 Sep 2025 01:40 PM IST
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के तियानजिन में एक अनोखा और प्रतीकात्मक दृश्य सामने आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में सफर करते हुए पहुंचे। यह दृश्य न केवल कूटनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया, बल्कि भारत और रूस की गहरी दोस्ती का भी सशक्त संदेश देता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास पल को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल के लिए एक साथ रवाना हुए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।”
दोनों नेताओं का एक कार में बैठकर जाना भारत-रूस संबंधों की निकटता का प्रतीक माना जा रहा है। कूटनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह साझा सफर दोनों देशों के बीच विश्वास और दोस्ती की गहराई को दर्शाता है।
इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्य देशों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद आज भी शांति और विकास की राह में सबसे बड़ा खतरा है।
उन्होंने SCO को S–सिक्योरिटी, C–कनेक्टिविटी और O–अपॉर्चुनिटी का मंच बताया। मोदी ने कहा कि संगठन को सामूहिक सुरक्षा, आपसी जुड़ाव और अवसरों की साझेदारी के जरिए भविष्य की चुनौतियों से निपटना चाहिए।
SCO समिट के औपचारिक कार्यक्रम के बाद मोदी और पुतिन की द्विपक्षीय बैठक पर सबकी निगाहें थीं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें प्रमुख हैं–
• ऊर्जा सहयोग: भारत रूस से कच्चे तेल और गैस आयात करता है। मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में ऊर्जा आपूर्ति को लेकर सहयोग को और मजबूत बनाने पर बात हो सकती है।
• रक्षा समझौते: भारत-रूस के बीच दशकों से रक्षा क्षेत्र में गहरी साझेदारी रही है। नई तकनीक और संयुक्त उत्पादन पर विचार किया जा सकता है।
• व्यापारिक संबंध: द्विपक्षीय व्यापार को नई ऊंचाई तक पहुंचाने और स्थानीय मुद्राओं में लेन-देन को बढ़ावा देने पर चर्चा की संभावना है।
• अंतरराष्ट्रीय मुद्दे: यूक्रेन संकट, वैश्विक ऊर्जा असंतुलन और एशिया में बदलते सामरिक समीकरण भी बातचीत का हिस्सा बन सकते हैं।
मोदी और पुतिन की मुलाकातें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत भरोसे और आत्मीयता की झलक पहले भी कई बार दिख चुकी है। 2019 में व्लादिवोस्तोक और 2021 में दिल्ली की बैठकों में भी दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाया था।
तियानजिन में एक ही कार से बैठक स्थल तक पहुंचना इस दोस्ती को और गहराई देने वाला कदम माना जा रहा है। यह संकेत है कि बदलते वैश्विक समीकरणों के बीच भारत और रूस अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देना चाहते हैं।
विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत और रूस के इस साझा सफर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक खास संदेश दिया है। जब दुनिया में कई बड़े देश आपसी मतभेदों में उलझे हैं, तब भारत और रूस ने एकजुटता का प्रदर्शन किया है।
यह संदेश भी साफ है कि भारत अपनी स्वतंत्र विदेश नीति पर कायम है और रूस के साथ रिश्तों को संतुलित और मजबूत बनाए रखना चाहता है।
SCO समिट के इतर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन का एक ही कार में सफर न केवल दोस्ती की अनोखी मिसाल है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर भारत-रूस साझेदारी की गूंज भी है। आने वाले समय में दोनों देशों के बीच ऊर्जा, रक्षा और व्यापार के क्षेत्र में नए आयाम जुड़ सकते हैं। तियानजिन से निकला यह संदेश कूटनीति की दुनिया में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।