Hindi News
›
Video
›
India News
›
Saurabh Bharadwaj News: How is Saurabh Bharadwaj distributing pamphlets from street to street, asking for help
{"_id":"68b4a868ede683c0a10797af","slug":"saurabh-bharadwaj-news-how-is-saurabh-bharadwaj-distributing-pamphlets-from-street-to-street-asking-for-help-2025-09-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Saurabh Bharadwaj News: गली-गली ये कैसे पर्चे बांट रहे सौरभ भारद्वाज, भाजपा नेताओं से मांगी मदद ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Saurabh Bharadwaj News: गली-गली ये कैसे पर्चे बांट रहे सौरभ भारद्वाज, भाजपा नेताओं से मांगी मदद ?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 01 Sep 2025 01:24 AM IST
Link Copied
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ईडी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 27 अगस्त को हुई रेड के बाद सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेताओं को घेरा है. एक अनोखे प्रदर्शन में सौरभ भारद्वाज अपनी ग्रेटर कैलाश वाली कोठी और फार्महाउस ढूंढते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके लिए बीजेपी नेताओं से मदद मांगी है. सौरभ भारद्वाज का कहना है, "पिछले 10 साल से बीजेपी के छोटे-छोटे नेता चाय या पान की दुकान पर कहते फिर रहे हैं कि सौरभ भारद्वाज ने कोठी और फार्महाउस ले लिया है, हमें पता है. यह बात बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं कहता, क्योंकि वह जानता है कि मैं मानहानि का केस कर दूंगा, उन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे. इसलिए अब छोटे नेताओं से ही पूछ रहा हूं कि तुम्हें मेरी कोठी का पता है, तो मुझे और ईडी को भी बता दो. बेचारे चायवालों को क्यों बताते हो? सीधा ईडी के पास जाओ."
इतना ही नहीं, सौरभ भारद्वाज ने कोठी का पता बताने पर 25 लाख रुपये इनाम देने की बात भी कह दी. तंज कसते हुए उन्होंने कहा. "अगर हमें हमारी करोड़ों की कोठी मिल जाएगी, तो हम उस गरीब को 25 लाख रुपये भी दे देंगे." आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने शिखा राय और वीरेंद्र सचदेवा का नाम लेते हुए कहा, "बीजेपी के जिस नेता में हिम्मत हो, आज प्रेस कांफ्रेंस कर के बता दें कि मेरी कोठी और फार्महाउस कहां हैं? अगर नहीं बता सकते तो फिर यह बकवास करना बंद कर दें."सौरभ भारद्वाज और उनके समर्थक एक पीला पर्चा भी गली-गली जाकर बांट रहे हैं, जिसपर लिखा है- 'मेरी ग्रेटर कैलाश वाली कोठी का पता बता दो. हमारे गांवों को बदनाम करने वाले कई लोग पिछले 10 साल से बता रहे थे कि उन्होंने मेरी जीके वाली या साकेत वाली कोठी देखी है. उनको सब पता है. मेरे सामने बोलने की हिम्मत नहीं इसलिए पीछे बोलते थे.' पर्चे में आगे लिखा है, "उनसे निवेदन है, ईडी और मुझे उस कोठी का पता जरूर बता दें. थोड़ी केंद्र सरकार की मदद कर दें. गलियों में झूठ बताने से कुछ नहीं होता. जाओ ईडी को बताओ, अपनी बीजेपी की सीएम को बताओ. चिराग दिल्ली के पुश्तैनी मकान के अलावा अगर मेरी कोई संपत्ति आपको पता हो तो तुरंत ईडी को बता दें. आपका सौरभ भारद्वाज."
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।