मीनाक्षी ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि'उसकी शादी निक्की के भाई रोहित से साल 2016 में हुई थी. मीनाक्षी का कहना है कि उसके ससुराल वालों(यानी की निक्की और कंचन के माता-पिता और भाई) ने दहेज की मांग को लेकर छोड़ा हुआ है. मीनाक्षी का कहना है कि उसकी शादी को करीब 9 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन वह अब तक मुश्किल से 9 महीने अपने ससुराल में रही होगी. मीनाक्षी का कहना है कि शादी के बाद उसके पिता ने गाड़ी दी थी जिसका एक्सीडेंट एक हफ्ते के भीतर ही हो गया. इसके बाद से ही ससुराल वालों ने उसे टॉर्चर करना शुरू कर दिया.
मीनाक्षी ने बताया कि दोनों बहनों ने अपनी शादी से पहले उसके साथ मारपीट की थी मां के साथ मिलकर. मीनाक्षी ने ये भी आरोप लगाया है कि निक्की की मां रोहित से उसे पिटवाती थी जिसमें निक्की और कंचन भी शामिल रहती थीं.मीनाक्षी ने बताया कि उसने साल 2020 में अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस फाइल किया था. बाद में सुलह समझौते के बाद केस वापस ले लिया गया. लेकिन फिर से वही सब अत्याचार करना शुरू हो गया. मीनाक्षी ने ये भी बताया कि पिछले साल रोहित ने उसके भाइयों पर गोली चलाई थी.
Next Article
Followed