Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rain wreaks havoc in UP, alert in 22 districts, schools closed, heat wave in Lucknow.
{"_id":"68b67f5f14a069d6210fc652","slug":"rain-wreaks-havoc-in-up-alert-in-22-districts-schools-closed-heat-wave-in-lucknow-2025-09-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"यूपी में बारिश का कहर, 22 जिलों में अलर्ट, स्कूल बंद, लखनऊ में काम हुई गर्मी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
यूपी में बारिश का कहर, 22 जिलों में अलर्ट, स्कूल बंद, लखनऊ में काम हुई गर्मी
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Tue, 02 Sep 2025 10:53 AM IST
उत्तर प्रदेश इन दिनों मूसलाधार बारिश की चपेट में है। सोमवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार तक जारी रहा। लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को तपिश और उमस से राहत दी है, वहीं कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को पश्चिमी तराई के सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। वहीं, बिजनौर, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में सोमवार को जमकर बारिश हुई। कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी सामने आई।
केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि दक्षिणी और मध्य यूपी के कई जिलों में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है। प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, कानपुर देहात, मथुरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल और बदायूं जैसे जिलों में भी आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया। मेरठ, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। प्रशासन ने साफ किया कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि जलभराव और ट्रैफिक की समस्या के बीच छात्र-छात्राओं को परेशानी न उठानी पड़े।
राजधानी लखनऊ में भी पिछले तीन दिनों से बादलों का डेरा है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश ने सोमवार को शहर को जमकर भिगोया। लगातार बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट आई। सोमवार की शाम तक बीते 24 घंटों में औसत बारिश 28.2 मिमी दर्ज की गई।
बारिश के बाद मौसम बेहद सुहावना हो गया। ठंडी हवाओं के बीच फुहारों ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री गिरकर 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से 4.4 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान भी करीब 3 डिग्री की कमी के साथ 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों से सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को भी बारिश का यही सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आनी शुरू हो जाएगी।
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार, 3 सितंबर से मानसून कमजोर होगा। इससे पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल दोनों में कमी आएगी। मंगलवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद धूप निकलने की संभावना है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश थमने के बाद धूप की वजह से अगले दो-चार दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
जहां एक तरफ बारिश ने गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में जलभराव, बिजली कटौती और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी पैदा कर दी हैं। ग्रामीण इलाकों में कीचड़ और कच्चे रास्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय है। सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक लोग बारिश से जूझ भी रहे हैं और राहत भी महसूस कर रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक राहत ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। 3 सितंबर के बाद बारिश थमेगी और एक बार फिर तापमान चढ़ने लगेगा। यानी आने वाले दिनों में लोगों को बदलते मौसम के साथ तालमेल बैठाना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।