Hindi News
›
Video
›
India News
›
MP Rain-Flood Update: Flood havoc continues in Madhya Pradesh, IMD issues red alert for many states
{"_id":"686da7d4a2929313140492cc","slug":"mp-rain-flood-update-flood-havoc-continues-in-madhya-pradesh-imd-issues-red-alert-for-many-states-2025-07-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP Rain-Flood Update: मध्यप्रदेश में जल प्रलय का कहर जारी, कई राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MP Rain-Flood Update: मध्यप्रदेश में जल प्रलय का कहर जारी, कई राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 09 Jul 2025 06:30 AM IST
देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून जमकर बरस रहा है। मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस समय तक 221.6mm बारिश होनी थी, लेकिन 254mm हो चुकी है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। अनूपपुर में पुल टूटने से कार बह गई। इसमें पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार तेज बारिश का दौर चल रहा है। बारिश की वजह से नर्मदा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
मंगलवार को जलस्तर बढ़ने के बाद छतरपुर के बान सुजारा डैम के 12 गेट खोले गए हैं। दमोह में सतधरू और साजली बांध के तीन-तीन गेट, सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए हैं। जबलपुर के आसपास हो रही लगातार बारिश के चलते सिर्फ 3 दिन के भीतर ही बरगी बांध प्रबंधन को डैम के 17 गेट खोलने पड़े। मंगलवार को एक बार फिर बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है, जो मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रही है। हवा के ऊपरी हिस्सों में एक द्रोणिका रेखा दक्षिण राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है, जो मध्य प्रदेश के बीच से होकर गुजर रही है। इसी कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में वर्षा होती रहेगी। विशेषकर पूर्वी मध्य प्रदेश के सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों में भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, भोपाल संभाग के राजगढ़, सीहोर और विदिशा जिलों में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है। आज सीधी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला,बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम और बैतूल में अति भारी बारिश का अलर्ट है। बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, जबलपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज और सिंगरौली में भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश, 8 जुलाई को ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलावा 8 और 9 जुलाई को विदर्भ में बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। इसके अलावा, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई तक और पंजाब-हरियाणा में 8 जुलाई तक इसी तरह की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले 6-7 दिनों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गुजरात में 9 जुलाई तक, मराठवाड़ा में 9 और 10 जुलाई तक और सौराष्ट्र-कच्छ में 12 और 13 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है। तेलंगाना में भी 9 जुलाई तक बहुत भारी बारिश होगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 9 जुलाई तक गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में मछली पकड़ने के कामों को पूरी तरह से स्थगित करने की सलाह दी है और मछुआरों को अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में जाने से मना किया है। येलो अलर्ट के तहत कोलकाता में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई। स्काईमेट ने बांकुरा, बर्धमान, बीरभूम, हुगली, हावड़ा, कोलकाता, मुर्शिदाबाद, नादिया, उत्तर 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, पुरुलिया और दक्षिण 24 परगना सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।