{"_id":"6905bc9d43b391e87002290a","slug":"nitish-kumar-s-message-before-the-elections-watch-this-video-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"चुनाव से पहले नीतीश कुमार का संदेश, देखें ये वीडियो","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
चुनाव से पहले नीतीश कुमार का संदेश, देखें ये वीडियो
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sat, 01 Nov 2025 01:24 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों के नाम एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी किया है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से जनता ने उन्हें लगातार बिहार की सेवा करने का अवसर दिया है और इस दौरान राज्य में विकास और सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दी गई।
नीतीश कुमार ने कहा, “जब हमने शासन संभाला था, तब ‘बिहारी’ कहलाना एक अपमान माना जाता था। हमने ईमानदारी और पूरी मेहनत से काम किया। आज ‘बिहारी’ कहलाना गर्व की बात है।” उन्होंने दावा किया कि बिहार ने शिक्षा, सड़क, बिजली और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए समान रूप से काम किया है चाहे हिंदू हों या मुस्लिम, सवर्ण, पिछड़े, अति-पिछड़े, दलित या महादलित। “मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, केवल जनता की सेवा की है,” नीतीश ने कहा।
उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बिहार के विकास की कुंजी बताते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से विकास की रफ्तार तेज हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अब कानून-व्यवस्था पहले से मजबूत हुई है।
नीतीश कुमार का यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे चुनावी माहौल में जनता से सीधे संवाद की कोशिश माना जा रहा है।
नीतीश के इस संदेश को चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे एक बार फिर “विकास और स्थिरता” के एजेंडे पर जनता का भरोसा जीतना चाहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।