Hindi News
›
Video
›
India News
›
Punjab Floods: Haryana government sent help for the flood victims of Punjab-Himachal, many trucks dispatched
{"_id":"68bd505cf87eaede7007949e","slug":"punjab-floods-haryana-government-sent-help-for-the-flood-victims-of-punjab-himachal-many-trucks-dispatched-2025-09-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Punjab Floods: पंजाब-हिमाचल के बाढ़ पीड़ितों के लिए हरियाणा सरकार ने भेजी मदद, किए कई ट्रक रवाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Punjab Floods: पंजाब-हिमाचल के बाढ़ पीड़ितों के लिए हरियाणा सरकार ने भेजी मदद, किए कई ट्रक रवाना
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 07 Sep 2025 02:59 PM IST
पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए हरियाणा ने एक बार फिर से मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ हिमाचल को भी मदद भेजी है। रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला स्थित माता मनसा देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। सीएम सैनी ने देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए माता से प्रार्थना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पंच कमल पंचकूला से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरी गाड़ियों को पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 15 राहत सामग्री की गाड़ियों को पंजाब और 10 राहत सामग्री की गाड़ियों को हिमाचल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एवं हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेहरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज पंचकूला से पंजाब के लिए राहत सामग्री से भरे 15 ट्रक रवाना किए गए हैं। इसके अलावा 10 ट्रक हिमाचल प्रदेश भी भेजे गए हैं। प्राकृतिक आपदाओं की ऐसी परिस्थितियों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। लोगों की मदद करना हमारा कर्तव्य है।
हरियाणा में बाढ़ की स्थिति पर सीएम ने कहा कि हरियाणा के निचले इलाकों में भारी बाढ़ आई है। मैं लोगों से मिल रहा हूं और उन्हें आश्वस्त कर रहा हूं कि हम इस प्राकृतिक आपदा का मिलकर सामना करेंगे। जिनके घरों को नुकसान हुआ है या जिनके परिवार हताहत हुए हैं, उन्हें हमने 4 लाख रुपये फौरी राहत दी है। जो लोग घायल हुए हैं उन्हें भी मुआवजा दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।