Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder case in Bihar: Husband was becoming a hindrance in love, wife-lover gave him painful d
{"_id":"685fcff9635aade56e09d080","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-in-bihar-husband-was-becoming-a-hindrance-in-love-wife-lover-gave-him-painful-d-2025-06-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder case in Bihar: पति बन रहा था प्यार में रोड़ा पत्नी-प्रेमी ने दी दर्दनाक मौत!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder case in Bihar: पति बन रहा था प्यार में रोड़ा पत्नी-प्रेमी ने दी दर्दनाक मौत!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 28 Jun 2025 04:50 PM IST
बिहार में औरंगाबाद के लाला अमौना गांव की पूजा नाम की एक महिला ने अपने आशिक कमलेश यादव के साथ मिलकर अपने पति बिक्कू की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। दवा लाने के नाम पर अपने पति को धोखे से गयाजी ले गई इस महिला ने अपने प्रेमी के साथ इस जघन्य घटना को तब अंजाम दिया जब वो पति के साथ लौट रही थी। बिक्कू की स्कॉर्पियो से रौंदकर हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक उसका आशिक दिनदहाड़े उसके घर आता था और उसके चार बच्चों को पिस्टल की नोंक पर एक कमरे में बंद कर देता था। फिर चुपचाप रहने की धमकी देकर वो पूजा के साथ अलग कमरे में चला जाता था जहां दोनों घंटों बिताया करते थे। डर के कारण बच्चों ने इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताया। उन्हें क्या पता था कि उनके चुप रहने का नतीजा इतना भयावह होगा।
बिक्कू की विधवा लाचार मां कहती है कि उसकी बहु पूजा और उसके आशिक कमलेश को फांसी की सजा दी जाए ताकि कोई भी बहन-बेटी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे। बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया मोड़ के पास बिक्कू का शव मिला था। मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तब पता चला कि बिक्कू की हत्या मामले में उसकी पत्नी का ही हाथ है।
वहीं दाउद नगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा, "उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपराध कबूल कर लिया है। इसमें शामिल अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।"
संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब उसने सब कुछ स्वीकार कर लिया। वहीं पुलिस ने जल्द ही उसके प्रेमी रफीगंज के कर्मा मसूद गांव निवासी कमलेश को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही है। इस घटना से पूरा औरंगाबाद शर्मशार है। सबों के मन में बस एक ही सवाल है कि इन बच्चों का आखिर क्या कसूर था जो इनके सर से बाप का साया छिन गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।