Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sukma Naxal Encounter: Encounter with Naxalites in Sukma, 3 Naxalites killed. CG Anti Naxal Operation
{"_id":"691973c055efde4d6205d149","slug":"sukma-naxal-encounter-encounter-with-naxalites-in-sukma-3-naxalites-killed-cg-anti-naxal-operation-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sukma Naxal Encounter: सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली| CG Anti Naxal Operation","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sukma Naxal Encounter: सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली| CG Anti Naxal Operation
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 16 Nov 2025 12:18 PM IST
सुकमा जिले के भेज्जी–चिंतागुफा के बीच घने जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी की जानी बाकी है। इस समय दोनों ओर से फायरिंग रुक-रुककर जारी है।डीआरजी जवानों की टीम क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुस्तैदी से जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई। सुरक्षा बल लगातार इलाके को घेरते हुए आगे बढ़ रहे हैं ताकि नक्सलियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।सुकमा एसपी किरण चव्हाण लगातार ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जवानों के संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने मुठभेड़ की पुष्टि की है और बताया कि टीम सुरक्षित है तथा पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल अतिरिक्त बल भी मौके की ओर रवाना कर दिया गया है। इससे पहले 13 नवंबर को ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के कांदुलनार, कचलारम और गुज्जाकोंटा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 27 लाख रुपये के इनामी छह खूंखार नक्सली मारे गए हैं। इस संयुक्त अभियान को डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की टीमों ने अंजाम दिया।सुरक्षाबलों को डीकेएसजेडसीएम पापाराव, मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज डीवीसीएम कन्ना उर्फ बुचन्ना, डीवीसीएम उर्मिला, डीवीसीएम मोहन कड़ती सहित पश्चिम बस्तर डिवीजन के करीब 50 से 60 माओवादियों के एक बड़े समूह की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने तत्काल इलाके में एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। 11 नवंबर की सुबह लगभग 10 बजे से शुरू हुई यह मुठभेड़ रुक-रुक कर दो दिनों तक जारी रही, जिसमें अंततः छह प्रमुख नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली।डीवीसीएम कन्ना उर्फ बुचन्ना (इनाम 8 लाख रुपये): यह मद्देड़ एरिया कमेटी का प्रभारी था और गुड्डीपाल, थाना मोदकपाल का निवासी था। पिछले एक दशक से अधिक समय से पुलिस और आम नागरिकों पर हुए कई हमलों का यह मास्टरमाइंड था। उसके खिलाफ 42 आपराधिक मामले दर्ज थे और 18 स्थायी वारंट जारी थे। पुलिस को मिले दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि उसका शहरी नेटवर्क से भी गहरा जुड़ाव था।
डीवीसीएम उर्मिला पति पापाराव (इनाम 8 लाख रुपये): यह चिंतलनार, जिला सुकमा की निवासी थी और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता पापाराव की पत्नी थी। वह पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव के तौर पर काम कर रही थी और पीएलजीए बटालियन की रसद व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालती थी। उसकी मौत से पामेड़ एरिया कमेटी और पीएलजीए बटालियन की सप्लाई चेन को बड़ा झटका लगा है। एसीएम जगत तामो उर्फ मोटू (इनाम 5 लाख रुपये): यह फुल्लोड़, थाना जांगला का निवासी था और मद्देड़ एरिया कमेटी का एक सक्रिय सदस्य था।
पीएम देवे (इनाम 2 लाख रुपये): मीनागट्टा, थाना पामेड़ का निवासी यह नक्सली पार्टी का सदस्य था।
पीएम भगत (इनाम 2 लाख रुपये): भैरमगढ़ का निवासी यह नक्सली मद्देड़ एरिया कमेटी का सदस्य था।
पीएम मंगली ओयाम (इनाम 2 लाख): बीजापुर पेद्दोजोजेर, थाना गंगालूर का निवासी यह नक्सली भी पार्टी सदस्य था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।