Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rohini Acharya Quits Politics: Who are Sanjay and Rameez, who are accused of breaking the Lalu family?
{"_id":"6919002dc1b579fdc00c2c9a","slug":"rohini-acharya-quits-politics-who-are-sanjay-and-rameez-who-are-accused-of-breaking-the-lalu-family-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rohini Acharya Quits Politics: आखिर कौन हैं संजय-रमीज जिन पर लालू परिवार को तोड़ने का लगा आरोप!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rohini Acharya Quits Politics: आखिर कौन हैं संजय-रमीज जिन पर लालू परिवार को तोड़ने का लगा आरोप!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 16 Nov 2025 06:45 AM IST
RJD नेता रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने पर कहा, "मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है?
बिहार चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की हार के बाद, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी सहयोगियों, संजय यादव तथा रमीज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी आचार्य ने दावा किया है कि चुनावी हार के बाद जब उन्होंने पार्टी की हार की जिम्मेदारी से बचने वालों पर सवाल उठाया और खास तौर पर तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव और रमीज का नाम लिया, तो उन्हें परिवार से गालियां दी गईं, पीटा गया और घर से निकाल दिया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि सवाल पूछने पर उन्हें चप्पल से पिटवाने तक की धमकी दी गई। गुस्से और निराशा में, रोहिणी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और अपने परिवार से भी नाता तोड़ रही हैं, और यह कदम उन्हें संजय यादव और रमीज के कहने पर उठाना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब उनका कोई परिवार नहीं है, और पार्टी की हार की सारी जिम्मेदारी तेजस्वी और उनके साथियों की है, जिन्हें वह "चाणक्य" बता रही हैं। इस विवाद ने लालू परिवार के भीतर चल रही कलह को सार्वजनिक कर दिया है, जिसकी जड़ में कथित तौर पर तेजस्वी के करीबी संजय यादव की बढ़ती भूमिका और पार्टी के फैसलों में उनका दखल माना जा रहा है।
पार्टी की हार की सारी जिम्मेदारी तेजस्वी और उनके साथियों की है, जिन्हें वह "चाणक्य" बता रही हैं। इस विवाद ने लालू परिवार के भीतर चल रही कलह को सार्वजनिक कर दिया है, जिसकी जड़ में कथित तौर पर तेजस्वी के करीबी संजय यादव की बढ़ती भूमिका और पार्टी के फैसलों में उनका दखल माना जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।