Hindi News
›
Video
›
India News
›
When RJD's nomination was cancelled from Mohania seat, Tejashwi supported independent Ravi Shankar Paswan.
{"_id":"68f9bdf4c77fd68f0504721c","slug":"when-rjd-s-nomination-was-cancelled-from-mohania-seat-tejashwi-supported-independent-ravi-shankar-paswan-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोहनिया सीट से RJD का नामंकन रद्द हुआ तो तेजस्वी ने निर्दलीय रवि शंकर पासवान को दिया समर्थन।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मोहनिया सीट से RJD का नामंकन रद्द हुआ तो तेजस्वी ने निर्दलीय रवि शंकर पासवान को दिया समर्थन।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 23 Oct 2025 11:02 AM IST
Link Copied
मोहनिया से RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन के नामांकन रद्द होने के बाद RJD डैमेज को कंट्रोल करने में जुट गई है. इस सीट से NDA के सामने कोई प्रत्याशी न होने के बाद RJD ने अपना समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार रवि शंकर पासवान को दिया है. बता दें, RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ रही श्वेता सुमन का आज ही नामांकन रद्द हुआ है.RJD ने ये कदम इसलिए उठाया है, ताकि नामांकन रद्द होने का फायदा NDA को ना पहुंचे. बता दें, रवि शंकर पासवान, पूर्व सांसद छेदी पासवान के बेटे हैं. वह इस बार मोहनिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. रविशंकर पासवान ने बुधवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद RJD ने अधिकारिक तौर पर मोहनिया सीट पर रविशंकर को समर्थन देने का ऐलान किया है.कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन का आज नामांकन रद्द हो गया. जानकारी के मुताबिक श्वेता ने 2020 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला को अपना मायका दिखाया था और इस बार के चुनाव में खुद को बिहार का निवासी बताया है. इसे लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. उसी को लेकर अब उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया है.
सबसे बड़ी चर्चा मोहनिया विधानसभा सीट की है जहां आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है. चुनाव आयोग की जांच में यह पाया गया कि श्वेता सुमन ने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन किया था, लेकिन तब उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था. इस बार श्वेता सुमन ने बिहार का पता दिया, लेकिन चुनाव आयोग ने उनके दावे को पर्याप्त साक्ष्य के बिना मानने से इंकार कर दिया. आयोग ने कहा कि श्वेता सुमन अब भी उत्तर प्रदेश की मूल निवासी मानी जाएंगी, इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव में उनका नामांकन अमान्य करार दिया गया. इस फैसले से आरजेडी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि मोहनिया सीट पर पार्टी ने पिछली बार मजबूत उपस्थिति दर्ज की थी. अब महागठबंधन को इस सीट पर नया उम्मीदवार उतारने या किसी सहयोगी दल को समर्थन देने की रणनीति बनानी होगी.पूर्वी चंपारण की सुगौली विधानसभा सीट पर भी महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. यहां से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नामांकन तकनीकी खामियों के कारण रद्द कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, नामांकन पत्र में कुछ आवश्यक दस्तावेज अधूरे थे और सत्यापन के दौरान आयोग को कई विसंगतियां मिलीं। जांच के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने शशि भूषण सिंह का नामांकन अमान्य घोषित कर दिया.
तीसरा बड़ा झटका एनडीए को छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट पर लगा है. यहां चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, सीमा सिंह के नामांकन पत्र में आयकर और संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों में गंभीर त्रुटियां थीं. सत्यापन के दौरान ये विसंगतियां सामने आने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया. इससे एनडीए की स्थिति मढ़ौरा में कमजोर हुई है, क्योंकि लोजपा (रामविलास) इस सीट पर नए सिरे से उम्मीदवार नहीं उतार सकती क्योंकि नामांकन की समयसीमा खत्म हो चुकी है. अब यह सीट एनडीए के लिए बिना लड़े हार का कारण बन गई है.सुमन महागठबंधन की पहली उम्मीदवार नहीं है, जिनका नामांकन रद्द हुआ हो. इससे पहले 3 और महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो चुके हैं. नामांकन रद्द होने के बाद श्वेता सुमन ने मीडिया से कहा कि दिल्ली से लगातार RO और CO पर दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें मजबूर होकर ये फैसला लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि वो लाचार हैं, बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह ही दबाव डाल रहे थे. मैं कोर्ट जाऊंगी. यहां से BJP उम्मीदवार संगीता ने अपना जाति प्रमाण पत्र जो दिया है वो नोटिफिकेशन की तारीख के बाद का है. 13 अक्टूबर का है, जबकि वो पहले की डेट का होना चाहिए. हमने शिकायत की है, लेकिन वो भाजपा से हैं, इसलिए कुछ नहीं होगा.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।