Hindi News
›
Video
›
Jammu and Kashmir
›
Rajouri News
›
On the occasion of Shri Krishna Janmotsav, a huge crowd of devotees gathered in the temples and grand tableaus were taken out
{"_id":"68a081e12a0b97f41103e1e0","slug":"video-on-the-occasion-of-shri-krishna-janmotsav-a-huge-crowd-of-devotees-gathered-in-the-temples-and-grand-tableaus-were-taken-out-2025-08-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, निकाली भव्य झांकियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, निकाली भव्य झांकियां
जिले भर कई इलाकों के साथ-साथ शहर व आस पास के क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शनिवार को बढ़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पूजा अर्चना के साथ परिवार के लिए प्रार्थना की गई। शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोले। घरों से लेकर मंदिरों में नंदलाला को सजाया हुआ था। शनिवार को जिले में विभिन्न शहर और कस्बों, गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। लोगों ने व्रत रखे और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। शहर के सनातन धर्म सभा, जहावहरनगर के शिव मंदिर में कार्यक्रम हुए। श्रीकृष्ण के भजनों का गुणगान किया गया। मंदिरों को रंगीन झालरों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखने के बाद कन्हैया की आराधना की और उनके जन्म के बाद बाद उपवास खोले। मंदिरों में देर रात पूजा अर्चना की गई। उधर सेना के कई मंदिरो में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
वहीं इस अवसर पर विशाल झांकियां आयोजित की गई। शहर के जवाहरनगर से निकाली गई भव्य झांकी में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जवाहरनगर से होते हुए झांकी लोवर जवाहरनगर पहुंची जहसं फूलों से झांकी का स्वागत किया। इस दृष्य को देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं व युवतियां घरो के छतों पर चड़ी नजर आई। वहीं शहर में सनातन धर्म सभा मंदिर से भी विशाल झांकी निकाली गई। झांकी शहर के मुख्य बाजार से होते हुए पुराने बस अड्डे पहुंची जहां विशेष सटाल में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं झांकी के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त नजर आए। चप्पे चप्पे पर पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा बल नजर आए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।