{"_id":"677003d60f4982c1550fac1f","slug":"video-madhav-lal-nanda-memorial-trust-honored-toppers-in-reasi-meritorious-students-received-awards","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : माधव लाल नंदा मेमोरियल ट्रस्ट ने रियासी में टॉपर्स को किया सम्मानित, मेधावी छात्रों को मिले पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : माधव लाल नंदा मेमोरियल ट्रस्ट ने रियासी में टॉपर्स को किया सम्मानित, मेधावी छात्रों को मिले पुरस्कार
रियासी में शनिवार को माधव लाल नंदा मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन कर उस में जिला के होनहार मेधावी विधार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला में आठवीं,दसवीं,बारहवीं और डिग्री कॉलेज में अंतिम वर्ष के टॉपर के अलावा दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे कुल पंद्रह विधार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें मेडल और ट्रॉफी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पौनी के प्रिंसिपल सूरज प्रकाश शर्मा मुख्य अतिथि राष्ट्रपति अवॉर्डी शिक्षिका कुसुम वर्मा,एडवोकेट राजिंदर शर्मा विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने ट्रस्टी संजय नंदा और पूर्व राज्य मंत्री अजय नंदा के साथ मिल कर ज्योत प्रज्वलित कर की।
सभी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। स्थानीय निवासी डॉक्टर सुखदेव शर्मा,सुदेश पंडोत्रा,तारिक भट्ट,एडवोकेट विजय शर्मा,गुलाम रसूल ने माधव लाल नंदा की जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू धर्म सभा और सनातन धर्म सभा के प्रधान रहे माधव लाल नंदा ने वर्ष 1987 में भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था।
वर्ष 1999 में उनकी मृत्यु के बाद 2003 में ट्रस्ट की स्थापना कर अब हर वर्ष मेधावी विधार्थियों को सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में धान्या पड़ोत्रा ने वीर जवानों पर कविता सुनाई वहीं मंच का संचालन शिक्षक ब्रह्म दत्त ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।