पर्वतारोही तूलिका रानी का जुनून किसी भी इंसान में जोश भर दे। वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर पद से सेवानिवृत्ति के बाद उसने पर्वतारोहण में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसी साल तूलिका ने तंजानिया स्थित अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो की चोटी फतह की। यूपी की यह बेटी अब तक माउंट एवरेस्ट की कई चोटियों पर फतह कर चुकी हैं। तूलिका के इस जोखिम भरे अभियान को अमर उजाला फाउंडेशन ने प्रायोजित किया है।