{"_id":"6764136fb19c1a8d510824bf","slug":"police-was-tricked-and-effigy-of-home-minister-amit-shah-was-burnt-agar-malwa-news-c-1-1-noi1226-2432628-2024-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa News: पुलिस को चकमा दिया और फूंक दिया गया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला, जानें फिर क्या हुआ?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa News: पुलिस को चकमा दिया और फूंक दिया गया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला, जानें फिर क्या हुआ?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Thu, 19 Dec 2024 07:34 PM IST
Link Copied
लोकसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का आगर मालवा में भी विरोध देखने को मिला। गुरुवार दोपहर छावनी में अंबेडकरवादियों ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। यहां अंबेडकरवादी प्रदर्शनकरियों ने जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल छावनी चौराहे पर जमा हो गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को चकमा देते हुए छावनी चौराहे के समीप ही अचानक से पहुंचकर पुतला दहन कर दिया। इसके बाद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची और जलते हुए पुतले पर पानी डाला।
प्रदर्शनकारी राहुल मेघवाल ने बताया की अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर जो टिप्पणी की वह निंदनीय है, अमित शाह को देश से माफी मांगना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस दौरान राहुल मेघवाल, श्याम सूर्यवंशी, अंबाराम मालवीय, जगदीश सूर्यवंशी, ईश्वर सूर्यवंशी राहुल मालवीय, रामबाबू मालवीय, अर्जुन मालवीय, सुमित मालवीय, सतीश पटेल, अजय कटारिया, दीपक मालवीय,अजय मेघवाल, जितेंद्र सूर्यवंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में अपने लंबे भाषण में दौरान आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर एक और जहां कांग्रेस हमलावर है। वहीं आंबेडकर वादी भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है। अमित शाह ने अपने भाषण में दौरान कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना ही नाम आगे भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अमित शाह के इतने ही भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर कांग्रेस के द्वारा वायरल की जा रही है, जिसके पश्चात से देश भर में आंबेडकर वादी अमित शाह की टिप्पणी का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।