बड़वानी जिले के सेंधवा से करीब 60 किलोमीटर दूर वरला तहसील के ग्राम छतरीपाडवा में मंगलवार सुबह एक वयस्क तेंदुआ पानी से भरे कुएं में गिर गया। पानी में डूबने के कारण तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना किसान दलसिंग तरोले के खेत में स्थित कुएं में हुई।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तेंदुए की मौत हो चुकी थी। वन विभाग की टीम ने रस्सियों की मदद से तेंदुए के शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए वरला भेजा। यहां पशु चिकित्सकों की टीम तेंदुए का पोस्टमॉर्टम कर रही है, ताकि मौत के कारणों की औपचारिक पुष्टि की जा सके।
ये भी पढ़ें:
MP Cabinet: ग्वालियर-उज्जैन वाहन मेले में आधी फीस, स्पेस नीति और शिक्षको के चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान को मंजूरी
वरला के एसडीओ मुकेश मरावी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे ग्राम छतरीपाडवा में दलसिंग तरोले के खेत के कुएं में तेंदुआ गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए को मृत अवस्था में पाया। एसडीओ के अनुसार मृत तेंदुआ नर था और उसकी उम्र लगभग 5 वर्ष आंकी गई है। वन विभाग पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रहा है।
घटनास्थल से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियो में तेंदुआ पानी में तैरता हुआ बाहर निकलने के लिए संघर्ष करता दिखाई दे रहा है, जबकि आसपास मौजूद ग्रामीण उसका वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं।