मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में गुरुवार रात एक दुखद हादसे में एक तेंदुए की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बड़वानी शहर के कसरावद रोड पर हुआ, जब करीब डेढ़ साल का नर तेंदुआ सड़क पार कर रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना रात करीब 10 बजे कुक्षी बायपास के पास हुई। पास से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए को घायल हालत में देखा और वीडियो बनाकर तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को बरामद कर फॉरेस्ट सर्किट हाउस में सुरक्षित रखा गया।
गर्मी में पानी की तलाश में आया था तेंदुआ
बड़वानी के डीएफओ आशीष बसोड ने बताया कि गर्मी के कारण अक्सर जंगली जानवर पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकल आते हैं। ऐसा लगता है कि यह तेंदुआ भी पानी की तलाश में शहरी इलाके की ओर आया था। दुर्भाग्य से सड़क पार करते समय किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लगातार 42वें दिन भी बदला रहेगा मौसम, आज कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार
वन विभाग ने बताया कि शुक्रवार को तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तेंदुए को टक्कर मारने वाला वाहन कौन था। वन विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि आगे इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।