बैतूल में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अपने अनोखे अंदाज से सभी का ध्यान आकर्षित किया। समारोह का आयोजन बैतूल के पुलिस ग्राउंड में हुआ, जहां प्रभारी मंत्री ने झंडा वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने आदिवासी लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर प्रभारी मंत्री खुद को रोक नहीं सके और मंच से उतरकर बच्चों के साथ नृत्य करने लगे। उनका यह भावुक और उत्साहजनक अंदाज देखकर उपस्थित लोगों में ऊर्जा का संचार हुआ।
मंत्री जी के बच्चों के साथ नृत्य का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इसे खूब सराहा और इसे मंत्री जी की सादगी और जनता से जुड़ाव का प्रतीक बताया। समारोह में उपस्थित लोगों ने उनकी सहजता की प्रशंसा करते हुए इसे गणतंत्र दिवस का खास पल बताया।
गणतंत्र दिवस समारोह में स्थानीय लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रभारी मंत्री ने बच्चों को प्रेरित करते हुए शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

बच्चों के साथ जम कर नाचे मंत्री, गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए थे प्रभारी मंत्री- फोटो : credit
बच्चों के साथ जम कर नाचे मंत्री, गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए थे प्रभारी मंत्री- फोटो : credit
बच्चों के साथ जम कर नाचे मंत्री, गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए थे प्रभारी मंत्री- फोटो : credit