Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : In Hisar, MP Kumari Selja targeted the government, said- the risk of cancer is increasing due to lack of clean water
{"_id":"6795f6127d545f677e02c895","slug":"video-in-hisar-mp-kumari-selja-targeted-the-government-said-the-risk-of-cancer-is-increasing-due-to-lack-of-clean-water","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- स्वच्छ पानी न मिलने से कैंसर का बढ़ रहा खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- स्वच्छ पानी न मिलने से कैंसर का बढ़ रहा खतरा
सिरसा की सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि सरकार लोगों को स्वच्छ और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल रही है। जहरीले भूजल के कारण प्रदेश में कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। सैलजा ने बताया कि उन्होंने कैंसर से पीड़ित दर्जनों मरीजों की मदद के लिए पत्र लिखे हैं।
हिसार स्थित अपने आवास पर आयोजित एक बैठक में कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस के विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में पूर्व मंत्री अतर सिंह, संपत सिंह, पूर्व विधायक रिसाल सिंह, डॉ. अजय चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान और पिछड़े वर्गों के हित में नीतियां बनाई हैं, जबकि भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
महंगाई और बेरोजगारी पर चिंता
सैलजा ने कहा कि महंगाई बेलगाम हो चुकी है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। खाद्य पदार्थ, दाल, तेल जैसी जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए अपनी थाली भर पाना भी मुश्किल हो गया है।
देश की आर्थिक स्थिति पर सवाल
कुमारी सैलजा ने रुपये की गिरती कीमत और बढ़ते कर्ज को लेकर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा, "2013 में जब डॉलर 54 रुपये पर था, तब पीएम मोदी ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन आज डॉलर की कीमत लगातार बढ़ रही है और रुपये की स्थिति खराब हो रही है।"
सैलजा ने कहा कि सरकार सार्वजनिक संपत्तियां बेच रही है, फिर भी देश पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की बदहाली पर सरकार पूरी तरह विफल है।
नशे और अपराध का बढ़ता खतरा
सांसद सैलजा ने कहा कि राज्य में नशे की समस्या और अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार का खौफ अपराधियों में नहीं है, जिससे स्थिति और खराब हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।