{"_id":"6794fec9882c712671038988","slug":"collided-with-culvert-three-dead-one-serious-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2560055-2025-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Road Accident: जबलपुर में पुलिया से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Road Accident: जबलपुर में पुलिया से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Sat, 25 Jan 2025 10:28 PM IST
कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे पुणे निवासी पटेल परिवार की इनोवा गाड़ी कालादेही के समीप पुलिया से टकरा गई। इस घटना में गाड़ी में सवार दो महिला सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सीएसपी बरगी सुनील नेमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणे निवासी पटेल परिवार अपनी इनोवा गाड़ी क्रमांक एमएच-14 केएफ-5200 में सवार होकर कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहा था। बरगी थानान्तर्गत कालादेही के समीप शाम लगभग 4.30 बजे उनकी गाड़ी पुलिया से जा टकराई। तेज रफ्तार में टकराने के कारण गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के संबंध में राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। गाड़ी में सवार चार व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल में पहुंचकर गाड़ी में फंसे पटेल परिवार के चारों सदस्यों को बाहर निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद विनोद पटेल उम्र 50, उनकी पत्नी शिल्पा पटेल उम्र 47 तथा भाभी नीरू पटेल उम्र 48 को मृत घोषित कर दिया। भाई नरेश पटेल को गंभीर चोटें आई और उनका उपचार जारी है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। संभवत गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को झपकी लगने के कारण यह हादसा घटित हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।