Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Public relations campaign intensified for Kisan Mazdoor Parade in Hisar, Bhartiya Kisan Union Ekta Ugrahan gathered support in villages
{"_id":"6795eb08485cccc18e01b6e8","slug":"video-public-relations-campaign-intensified-for-kisan-mazdoor-parade-in-hisar-bhartiya-kisan-union-ekta-ugrahan-gathered-support-in-villages","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में किसान मजदूर परेड के लिए जनसंपर्क अभियान तेज, भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने गांवों में जुटाया समर्थन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में किसान मजदूर परेड के लिए जनसंपर्क अभियान तेज, भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने गांवों में जुटाया समर्थन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली किसान मजदूर परेड को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत संगठन के पदाधिकारियों ने डायां, शाहड़वा, देवां, कैमरी, बुड़ाक सहित कई गांवों में जाकर किसानों और मजदूरों से परेड में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के हिसार जिला प्रधान सोमवीर चौधरी, राज्य कमेटी सदस्य डॉ. करतार सिवाच, कुलदीप बुड़ाक, मुकेश घनघस और सूरजभान डाया सहित अन्य नेताओं ने किसानों और मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों और हठधर्मिता से किसान वर्ग नाराज है। उन्होंने कहा, "सरकार न तो एमएसपी की गारंटी देने को तैयार है, न ही कृषि विपणन नीतियों पर कोई ठोस कदम उठा रही है। किसानों के कर्ज मुक्ति और स्मार्ट मीटर से जुड़े मुद्दों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।"
नेताओं ने कहा कि किसान और मजदूर एकजुट हैं और अपनी ताकत दिखाने के लिए गणतंत्र दिवस परेड में अपनी-अपनी गाड़ियों के साथ भाग लेंगे। यह परेड सरकार को चेतावनी देने का एक माध्यम होगा कि वह अपनी तानाशाही छोड़कर किसानों और मजदूरों की समस्याओं का समाधान करे।
संगठन के नेताओं ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इस आंदोलन को मजबूत बनाएं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यह परेड किसानों और मजदूरों की एकजुटता का प्रदर्शन करेगी और सरकार को उनके अधिकारों को मानने के लिए मजबूर करेगी।
जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरकार की नीतियों के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई केवल किसानों और मजदूरों की नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के लिए है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।