भिंड जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला है। सरकारी दो शिक्षक रविंद्र उर्फ रवि राजावत की सोमवार को गौरी तालाब में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह घर से ग्वालियर इलाज के लिए निकले थे। घटना के समय वह तालाब के किनारे मछलियों को दाना डालने लगे। अचानक उनका पैर फिसला और वह गहरे पानी में गिर गए।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रविंद्र को तालाब में गिरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर बुलाकर पानी में तलाश की गई, लेकिन तब तक रविंद्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- चंद्रग्रहण के समय मां शारदा मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा, भक्त बोले- उतर आया माता का कवच! Video
रविंद्र राजावत यदुनाथ नगर के निवासी थे और लंबे समय से बीमार थे। उनका कहना था कि उन्हें बुखार की शिकायत थी, इस कारण वह ग्वालियर इलाज के लिए जा रहे थे। मंदिर पर दर्शन करने के बाद वह गौरी तालाब पर रुके और मछलियों को दाना चुंगाने लगे।इसी दौरान पैर फिसला और हादसा हो गया।
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि रविंद्र मानसिक तनाव में थे और तालाब के पास गए थे।कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।