{"_id":"68beb3ac48543f509a026c11","slug":"video-women-opened-a-front-at-the-gate-of-the-general-manager-office-of-secl-kusmunda-area-in-korba-2025-09-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोरबा में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर महिलाओं ने खोला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर महिलाओं ने खोला मोर्चा
कोरबा ब्यूरो
Updated Mon, 08 Sep 2025 04:15 PM IST
Link Copied
कोरबा में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के मुख्यमहाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर सोमवार को महिलाओं ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया। मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुए उन्होंने गेट के सामने खट (चारपाई) लगाई और हड़िया-बर्तन रखकर अनोखे अंदाज में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने रोजगार की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और एसईसीएल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।धरना दे रही महिलाओं का कहना था कि क्षेत्र के ग्रामीणों और विस्थापित परिवारों को वर्षों से रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि खदान से आसपास के गांवों की जमीन तो ली गई लेकिन उसके एवज में लोगों को न तो स्थायी नौकरी मिली और न ही वैकल्पिक रोजगार। यही वजह है कि परिवार आर्थिक तंगी से गुजरने को मजबूर हैं।धरना स्थल पर मौजूद महिलाओं ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की जाती और लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने उनकी बातों को अनसुना किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और परिवारजन भी इसमें शामिल होंगे। महिलाओं की इस अचानक की गई तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन से एसईसीएल प्रबंधन सकते में आ गया। कार्यालय आने-जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी असहज स्थिति में नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो सके।धरना प्रदर्शन के चलते वातावरण तनावपूर्ण लेकिन शांतिपूर्ण बना रहा। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी लड़ाई रोजगार और अधिकार की है और जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।