Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Councillors united in protest against the arrest of councillor representative Sandeep Dhiranwas
{"_id":"68beb14ddcd1dc05280c7e5a","slug":"video-councillors-united-in-protest-against-the-arrest-of-councillor-representative-sandeep-dhiranwas-2025-09-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुट हुए पार्षद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुट हुए पार्षद
जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं किसान नेता संदीप धीरनवास की गिरफ्तारी को लेकर पार्षदों ने विरोध जताया है। पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा ने कहा कि यह सरासर गलत है। अगर किसी ने गांव को बचाने के लिए दूसरी खाली नहर में पानी चला गया तो क्या गलत किया। कुछ लोग अपने खेतों को बचाने के लिए दूसरे गांवों को डुबो रहे हैं।
जिला परिषद के सदस्य बैठक कर इस गिरफ्तारी को लेकर बैठक करेंगे। जिला पार्षद दर्शन गिरी महाराज ने कहा कि पानी की निकासी के लिए प्रयास किया जाना गलत नहीं है। पार्षदों ने इस बारे में बैठक की थी। जिला परिषद की ओर से तय किए गए बजट को भी खर्च नहीं किया जा रहा है। सभी पार्षद एकजुट हैं। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
गिरफ्तारी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संदीप धीरणवास ने बताया कि नहरी विभाग ने भेरिया माइनर को सूखा छोड़ दिया, सरसाना माइनर - भिवानी रोहिल्ला में क्षमता से ज्यादा पानी छोड़ दिया। विधायक अपने खेत को बचाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। आपदा प्रबंधन एक्ट का हवाला देकर इस तरह से गिरफ्तारी की जा रही है। आपदा के समय लोगों को मुसीबत में छोड़ दिया गया है अगर कोई उनको बचाने की कोशिश करें तो उनको गिरफ्तार किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।