मध्यप्रदेश की बुरहानपुर जिला पुलिस ने अवैध गोमांस बिक्री को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से बिक्री के लिए रखा गोवंश का मांस और उसे काटने के औजार सहित आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है। दरअसल, गणपति नाका थाना पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। लेकिन पुलिस अब उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिसके बाद फरार आरोपियों पर रासुका जैसी गंभीर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। यही नहीं पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।
बता दें कि बुरहानपुर नगर की गणपति नाका थाना पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे दो बैलों के मांस को जब्त किया है। दरअसल, गणपति नाका थाना प्रभारी सुरेश महाले गश्त के दौरान शहर के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे थे। जहां उन्हें जानकारी मिली थी कि नगर के आजाद नगर क्षेत्र में अफजल कसाई और शेख चांद उर्फ चंदू कसाई अपने मकान के पास बने बाड़े में गोवंश को काटकर बेच रहे हैं। जानकारी मिलते ही घटना स्थल के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में होने के चलते पूरे बल के साथ सीएसपी गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में दबिश दी गई थी। इस दौरान पुलिस को देखकर अफजल पिता मेहबूब साहब, शेख चांद उर्फ चंदू पिता शेख मेहबूब साहब, इमरान पिता अहमद हाजी और नसीर पिता बशीर कसाई सहित अन्य दो कसाई मौके का फायदा उठाकर भाग गए।
वहीं, पुलिस ने इस बीच अफजल पिता शेख मेहबूब के बाड़े से दो नग बैल का अवैध गोमांस जो कि करीब चार क्विंटल था, उसे जब्त कर थाने लाया गया। घनी बस्ती होने के कारण पुलिस आरोपियों का पीछा नहीं कर पाई। हालांकि, मकान अफजल का था और उसके बाड़े में दो गोवंश को काटा गया था, जिसका मांस भी जब्त हुआ था। जो कि करीब चार क्विंटल के आसपास है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाना गणपति नाका पर मामला दर्ज कर धारा- पांच और नौ मध्यप्रदेश गौवंश वध अधिनियम सहित आठ, 11 (एक) पशु क्रूरता अधिनियम का दर्ज किया गया है। फिलहाल, आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है और उनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
पुराने अपराधों को देखते हुए होगी रासुका की कार्रवाई
कार्रवाई को लेकर बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि गणपति नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना मिली थी कि अफजल कुरेशी और चंदू कुरेशी जो इस क्षेत्र में रहते हैं और गोवंश को काटकर उसके मांस वगैरह के विक्रय के व्यवसाय में लिप्त रहते हैं। यह बहुत गंभीर किस्म की सूचना थी, जिस पर पुलिस की टीम बनाकर तुरंत कार्रवाई भी की गई और उस दौरान उनके घर पर आपत्तिजनक चीजें भी मिली। साथ में काटने के औजार वगैरह भी मिले हैं।
हालांकि, दबिश के दौरान दोनों आरोपी मौके से भाग गए। इस मामले में जो भी इनके साथ देने वाले सहयोगियों की जानकारी सामने आएगी, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन दोनों के अपराधों की भी जानकारी निकाली जा रही है और चूंकि इन पर पहले के भी अपराध दर्ज हैं, इसलिए इन पर रासुका लगाने जैसी कार्रवाई भी हम लोग अमल में ला रहे हैं।