देशभर में अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए बदनाम हो चुके निमाड़ के बुरहानपुर जिले से एक बार फिर से अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर धराया है। जिले की खकनार थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से सात हस्तनिर्मित पिस्टल, छह मैग्जीन सहित एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिनकी बाजार कीमत लगभग एक लाख साठ हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए हरियाणा निवासी आरोपी को हथियार सप्लाई करने वाले, जिले के एक सिकलीगर को भी आरोपी बनाया है। हालांकि उसकी तलाश फिलहाल जारी है, और वह पहले भी पांच अवैध हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है। इधर फिलहाल पकड़े गए अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर से पुलिस की पूछताछ जारी है।
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को जिले से हथियार खरीद कर तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, और उसके कब्जे से तस्करी कर ले जाए जा रहे अवैध हथियारों को भी जब्त किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मंगलवार को खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ी जानकारी मिली थी। जिस पर एक टीम बनाकर बताई गई सूचना के स्थान पर भेजा गया था। जहां पुलिस टीम ग्राम लालबलडी से बुरहानपुर रोड़ पर सर्चिंग करते हुये ग्राम तलावडी के आगे तक पहुंची। यहां स्थित सरदार जयसिंह स्कूल के पास जानकारी अनुसार हुलिये वाला एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसके पास एक ग्रे कलर का बेग भी था। पुलिस टीम ने तुरंत उसे पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम रूपेन्दर सिंह पिता सतपाल सिंह, निवासी मंडी डबवाली जिला सिरसा, हरियाणा बताया।
पुलिस ने जब आरोपी के बैग की तलाशी ली तो उसमें 7 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल, 6 खाली मैग्जीन सहित एक मोबाइल फोन बरामद हुए। इनकी कुल कीमत लगभग एक लाख साठ हजार रु बताई जा रही है, जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी रूपेंद्र ने ये अवैध हथियार ग्राम पाचोरी के रहने वाले कृष्णा सिकलीगर से खरीदना बताया। जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खकनार मे आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे और भी पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी कृष्णा सिकलीगर की तलाश अभी जारी है। बता दें कि आरोपी रूपेन्दरसिंह पर थाना सिटी मण्डी जिला सिरसा हरियाणा में मारपीट और लडाई झगडे़ का एक मामला दर्ज है, तो वहीं आरोपी कृष्णा सिकलीगर पर थाना कोतवाली जिला बुरहानपुर में पहले से ही अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ा एक मामला दर्ज है, जिसमे आरोपी से 5 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल भी जब्त की गई थीं।