मध्यप्रदेश में बुरहानपुर जिले के खकनार थाना पुलिस को अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। साथ ही पकड़े गए आरोपियों से दो हैंड मेड पिस्टल के साथ ही दो मैगजीन भी पुलिस ने जब्त किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है। यही नहीं, मुखबिर की सूचना पर बनाई गई स्पेशल टीम की गिरफ्त में आए उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के रहने वाले इन दो बदमाशों में से एक आरोपी के विरुद्ध आगरा थाने में छेड़छाड़, धमकी और अवैध हथियारों से जुड़े मामले पहले ही दर्ज हैं। इसके बाद अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े और भी खुलासे कर सकती है।
अवैध हथियारों की तस्करी का गढ़ बन चुके निमाड़ क्षेत्र में एक बार फिर से दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर पुलिस गिरफ्त में हैं। निमाड़ के बुरहानपुर के थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्करों को लेकर मुखबीर से सूचना मिली थी। इस पर थाना स्टॉफ में से अमित हनोतिया, प्रआर. शादाब अली, जितेंद्र चौहान, सुनिल धुर्वे के साथ एक टीम बनाकर ग्राम खकनार स्थित शमशान घाट के पास दबिश दी गई। यहां बताए गए हुलिए के दो संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखाई दिए, जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़कर नाम पता पूछा गया। इस पर इनमें से एक आरोपी ने अपना नाम मुकुल सिंह पिता प्रताप सिंह भारती, निवासी आगरा बताया। वहीं, दूसरे आरोपी ने अपना नाम रूबेन पिता नरसी सिंह, निवासी आगरा का होना बताया।
थाना खकनार के प्रआर शादाब अली का विशेष योगदान
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो हैंड मेड देशी पिस्टल सहित दो खाली मैगजीन और एक मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिनकी कुल किमती 40 हजार रुपये आंकी गई है। वहीं, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना खकनार में मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
वहीं, पुलिस जांच में आरोपी मुकुल सिंह पर आगरा थाना में ही अपराध क्रमांक 1192/2018 धारा 120 बी, 323, 376, 504, 506 भादवि का दर्ज होना पाया गया है। साथ ही थाना हिरपर्वत (उ.प्र.) में अपराध क्रमांक 361/2020 धारा 25, 3 ऑर्म्स एक्ट का दर्ज पाया गया है। बता दें कि इन शातिर आरोपियों को पकड़ने में थाना खकनार के प्रआर. शादाब अली का विशेष योगदान रहा।
Next Article
Followed