बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर नगर में बुधवार दोपहर सकल हिंदू समाज के द्वारा एक विरोध स्वरूप रैली निकाली गई। इस रैली में हजारों की संख्या में महिला, बच्चे एवं पुरुष शामिल हुए थे। मानवता को बचाएंगे, जेहादी मानसिकता मिटाएंगे के उद्देश्य से निकाली गयी इस रैली में यूं तो बुराहनपुर विधायक अर्चना चिटनीस सहित जिले के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। लेकिन इस रैली का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा एक दूल्हा दुल्हन का अपनी बारात छोड़कर पहले इस रैली में शामिल होना।
मिली जानकारी के अनुसार, रैली में साथ चल रहे इन दोनों दूल्हा दुल्हन का बुधवार शाम में ही विवाह आयोजन होना है। लेकिन ये दोनों दूल्हा दुल्हन अपनी शादी से पहले बांग्लादेश में सनातनियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में, निकाली गई इस रैली में बड़े ही उत्साह पूर्वक शामिल हुए। वहीं, इस दौरान जिस जिस ने भी रैली में इन दूल्हा दुल्हन को एक साथ चलते देखा और उसे जब इनके बारे में मालूम चला तो वह हैरान रह गया और दोनों ही को आशीर्वाद देकर ढेर सारी बधाई भी दी। वहीं, दूल्हा दुल्हन ने कहा कि बांग्लादेश में सनातन धर्म के मानने वाले हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रैली में शामिल होना, हमारे लिए एक कर्तव्य की बात थी, इसलिए हम इस रैली में शामिल हुए हैं।
हिंदू धर्म के लिए काम ना आएं, तो क्या फायदा
वहीं, अपनी शादी के दिन रैली में शामिल हुए दूल्हे नितेश सुनील कपूर ने बताया कि अभी रैली के कुछ देर बाद ही मेरी बारात निकलने वाली है। लेकिन हम लोग देश हित में अपनी बारात छोड़कर इस रैली में शामिल होने आए हैं और इस पर हमें बड़ा गर्व है। क्योंकि हमारे लिए पहले देश है। मैं तो बचपन से ही हिंदू हित के लिए कार्य करना चाहता था और करता रहा ही हूं और अब मुझे इतना बड़ा सौभाग्य मिला है कि मेरी शादी वाले दिन ही मुझे इतना बड़ा दायित्व मिला है कि मुझे रैली में आने का मौका मिला। ऐसे में यदि एक हिंदू होने के नाते हिंदू धर्म के लिए और सनातन के लिए अपन काम न आएं, तो ऐसे हिंदू होने का अपना क्या फायदा और अभी मैं अपनी बारात छोड़कर यहां आया हूं, इसके बाद शाम को मेरी शादी होगी। इधर रैली में शामिल होने पहुंची दुल्हन शालू खत्री कपूर ने बताया कि आज उनकी शादी है। लेकिन वे सनातन धर्म के खातिर यहां आई हैं और वे सभी से यही अपील भी करती हैं कि सनातन धर्म की खातिर जितना हो सके उतना धर्म को बचाओ।