Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Chhindwara News: Controversy erupts over remark on Brahmin community, BJP district chief issues video apology
{"_id":"696f93a616b67ded9e08fab4","slug":"bjp-district-presidents-statement-in-chhindwara-seshrao-yadav-apologises-for-remarks-on-brahmin-community-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3863498-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी से मचा विवाद, भाजपा जिला अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर मांगी माफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी से मचा विवाद, भाजपा जिला अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 10:30 PM IST
Link Copied
जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही समाज में नाराजगी देखने को मिली, जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली।
दरअसल रविवार को शहर के पूजा लॉन में पाल समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव और सांसद बंटी विवेक साहू अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए शेषराव यादव ने पिछड़ा वर्ग की राजनीतिक भागीदारी पर बात की और ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश और प्रदेश के शीर्ष पदों पर पिछड़ा वर्ग के नेता हैं, फिर भी राजनीतिक रूप से पिछड़े वर्ग एकजुट नहीं हो पाते। इसी संदर्भ में उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक और समाज को ठेस पहुंचाने वाला बताया। वीडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की और भाजपा नेतृत्व से कार्रवाई की मांग भी उठने लगी।
मामला तूल पकड़ता देख भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने तत्काल वीडियो बयान जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर चल रहा वीडियो सत्य है। पाल समाज के कार्यक्रम में मैं सभी समाजों की एकजुटता और संगठन को लेकर बात कर रहा था। भाषण के दौरान यदि मेरे किसी शब्द या कथन से ब्राह्मण समाज या किसी व्यक्ति की भावना आहत हुई है, तो मैं उनसे क्षमा चाहता हूं। मेरा उद्देश्य किसी समाज को ठेस पहुंचाना नहीं था।
उन्होंने आगे कहा कि वे किसी भी समाज के बीच भेदभाव में विश्वास नहीं रखते और भाजपा भी सामाजिक समरसता की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। इस बयान और माफी के बाद भी जिले की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने इसे भाजपा की सोच से जोड़ते हुए सवाल उठाए हैं, वहीं भाजपा समर्थकों का कहना है कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और जिला अध्यक्ष ने समय रहते माफी मांगकर संवेदनशीलता दिखाई है।
चौरई में सकल ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध
प्रकरण को लेकर चौरई क्षेत्र में सकल ब्राह्मण समाज ने विरोध दर्ज कराया है। समाज के प्रतिनिधियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष के बयान को अपमानजनक बताते हुए एसडीएम के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ब्राह्मण समाज एवं सनातन धर्म के कथित अपमान को लेकर जिले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन में समाज ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज के विरुद्ध सुनियोजित तरीके से जातिगत द्वेष फैलाया जा रहा है और समाज को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे भावनाएं आहत हो रही हैं।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा मंच से ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे समाज स्वयं को अपमानित और पीड़ित महसूस कर रहा है।
समाज का कहना है कि किसी भी वर्ग को जातिगत आधार पर नीचा दिखाना न केवल सामाजिक अपराध है, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द्र भी प्रभावित होता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ज्ञापन में प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) में मौनी अमावस्या के दिन पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी एवं उनके शिष्यों को गंगा स्नान से रोके जाने और कथित पुलिस दुर्व्यवहार की घटना का भी उल्लेख किया गया। समाज ने इसे हिंदू धर्म के प्रमुख धर्मगुरु का अपमान बताते हुए गहरा रोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।