Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Chhindwara News: Mob Frees Accused From Excise Control Room, Open Challenge to Law and Order
{"_id":"695d2ad09201a2fa990328ce","slug":"the-accused-was-rescued-from-the-excise-control-room-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3814411-2026-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: भीड़ का दुस्साहस, आबकारी कंट्रोल रूम से आरोपी को फरार किया, कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: भीड़ का दुस्साहस, आबकारी कंट्रोल रूम से आरोपी को फरार किया, कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 06 Jan 2026 11:20 PM IST
Link Copied
जिले में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव में अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए एक युवक को ग्रामीणों की भीड़ ने आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम से जबरन छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से आबकारी विभाग ही नहीं, बल्कि पूरा प्रशासनिक तंत्र सकते में आ गया है।
मामला लावाघोघरी क्षेत्र के पटनिया गांव का है। आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई करते हुए गांव निवासी प्रहलाद पिता कन्हैया यदुवंशी के कब्जे वाले ढाबे से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। कार्रवाई के दौरान आरोपी को मौके से हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने से पूर्व आरोपी को छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय के पास स्थित आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में अभिरक्षा में रखा गया था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अचानक बड़ी संख्या में ग्रामीण कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां धावा बोल दिया। देखते ही देखते भीड़ ने आरोपी युवक को अपने साथ ले लिया और मौके से गायब हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आबकारी अमले में हड़कंप मच गया। विभाग की ओर से इस मामले की शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई है। अधिकारियों का कहना है कि छिंदवाड़ा में यह पहली बार हुआ है, जब किसी आरोपी को सरकारी अभिरक्षा से इस तरह छुड़ाकर ले जाया गया हो।
वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक के समर्थन में ग्रामीण बाद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आबकारी टीम पर युवक के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
फिलहाल मामला दो मोर्चों पर चल रहा है, एक तरफ जहां आबकारी विभाग ने ग्रामीणों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और आरोपी को छुड़ाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने आरोपी के साथ कथित मारपीट को लेकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना जिले में कानून-व्यवस्था और विभागीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।