{"_id":"67651085e5518e18ac006be8","slug":"damoh-anti-social-elements-broke-ambedkars-statue-in-kota-village-market-closed-tension-in-village-large-number-of-police-force-deployed-damoh-news-c-1-1-noi1223-2435543-2024-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh: कोटा गांव में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, बाजार बंद; बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh: कोटा गांव में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, बाजार बंद; बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Fri, 20 Dec 2024 03:30 PM IST
जिले के पटेरा ब्लॉक में आने वाले कोटा गांव में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने पंचायत भवन में स्थापित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रतिमा का एक हाथ टूट कर नीचे गिर गया है। सुबह कुछ लोगों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोग पंचायत भवन में एकत्रित हो गए।
प्रतिमा के टूटने की खबर मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। गांव में तनाव की स्थिति बनने के बाद पूरा बाजार बंद हो गया। जानकारी लगने के बाद हटा एसडीएम राकेश सिंह मरकाम गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से भी बात की जा रही है, शांति बनाए रखें यदि किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो प्रशासन का सहयोग करें।
एसपी की अपील शांति बनाए रखें
गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने भी इस मामले में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने जानकारी दी है कि कोटा गांव में कुछ असमाधिक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा को हानि पहुंचाई है। इस संबंध में पटेरा थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। मौके पर फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वाड भी रवाना किया गया है। एसपी सोमवंशी ने ये आश्वासन भी दिया है की प्रतिमा को पूरी तरह दुरुस्त करके वापस लगवाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।