दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक स्कूल सेमर कछार में शिक्षक द्वारा किराए पर शिक्षक रखने का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एसके नेमा ने बीईओ बटियागढ़ को आरोपी शिक्षक मिथलेश श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
शासकीय प्राथमिक स्कूल सेमर कछार, जो कि जंगल के अंदर तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, में 2019 से पदस्थ प्राथमिक शिक्षक मिथलेश श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल का संचालन किराए के शिक्षक मंगल सिंह के माध्यम से करवाया। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में नियमित शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण बच्चों को पीपल के पेड़ के नीचे पढ़ने पर मजबूर किया जा रहा था।
शिक्षक मिथलेश श्रीवास्तव खुद ही स्कूल की हेडमास्टर के प्रभार में थीं और अपनी वेतन पर्ची स्वयं तैयार कर बीईओ कार्यालय से वेतन लेती थीं। स्कूल में अतिथि शिक्षक गणेश असाटी भी पदस्थ थे, लेकिन वे भी स्कूल में उपस्थित नहीं होते थे। पांच वर्षों से यह स्थिति चल रही थी, लेकिन किसी भी अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण नहीं किया।
जर्जर भवन और पेड़ के नीचे पढ़ाई
स्थानीय अभिभावकों शंकर यादव और सदा रानी ने बताया कि स्कूल भवन जर्जर हो चुका है और 16 बच्चों को पीपल के पेड़ के नीचे पढ़ाई करवाई जा रही थी। यह चौंकाने वाली स्थिति प्रशासनिक उपेक्षा को उजागर करती है।
एफआईआर के आदेश और निरीक्षण अभियान
कमिश्नर, सागर संभाग के निर्देश पर डीईओ एसके नेमा ने बीईओ बटियागढ़ को मिथलेश श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है।
निरीक्षण में क्या मिला?
जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा, डीपीसी, बीईओ और बीआरसी ने विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। डीईओ ने बांसा तारखेड़ा हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण किया, जहां सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए और नियमित कक्षाएं संचालित हो रही थीं। बीईओ वायके कोरी ने लक्ष्मणकुटी क्षेत्र के स्कूलों का जायजा लिया और वहां भी शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हुए मिले।