{"_id":"67653dfc74815bc5e90ea757","slug":"damoh-strange-feat-road-was-constructed-around-the-hand-pump-installed-in-the-middle-of-the-road-villagers-said-there-is-a-danger-of-accident-damoh-news-c-1-1-noi1223-2435778-2024-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: बीच सड़क पर लगे हैंडपंप के चारों तरफ कर दिया सड़क का निर्माण, वीडियो देखकर माथा पकड़ लेंगे आप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: बीच सड़क पर लगे हैंडपंप के चारों तरफ कर दिया सड़क का निर्माण, वीडियो देखकर माथा पकड़ लेंगे आप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Fri, 20 Dec 2024 03:34 PM IST
Link Copied
जिले की जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरा में हाल ही में सीसी सड़क का निर्माण कराया गया। जिसमें एक बंद पड़े हैंडपंप को सड़क के बीचो-बीच ही छोड़ दिया गया है। इसके कारण यहां पर हादसों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि हैंडपंप को यहां से अलग किया जाए। अभी तक तो आपने यह सुना होगा कि किसी भी निर्माण के दौरान यदि बीच में किसी चीज का कोई व्यवधान होता है तो उसे हटा दिया जाता है, लेकिन हटा ब्लॉक के घोघरा गांव में सड़क निर्माण एजेंसी ने ऐसी सड़क बना दी कि बंद पड़े हैंडपंप को सड़क के बीचों बीच ही कर दिया। अब जो भी ग्रामीण इस नजारे को देख रहा है वह हंसते हुए कह रहा है कि इससे अच्छा तो उतने हिस्से की सड़क ही छोड़ दी होती।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है सीसी निर्माण के दौरान बेस बनता है, जिसमें सीमेंट, गिट्टी, रेत मिक्स कर निर्माण किया जाता है, लेकिन यहां मुरम, मिट्टी के साथ बजरा मिलाकर बेस निर्माण किया और उसके ऊपर
सीसी सड़क बना दी। सरपंच बबीता लोधी ने बताया निर्माण कार्य में पंचायत एजेंसी नहीं है, फॉरेस्ट विभाग ने सीसी निर्माण कराया है। हमसे सिर्फ सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति ली थी।
पीटीआर क्षेत्र से लाए रेत
सीसी निर्माण कार्य के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा जंगल क्षेत्र स्थित बराना नदी से अवैध खनन कर रेत निर्माण स्थल पर लाई गई और उसी रेत से निर्माण कार्य पूरा करने की बात ग्रामीण कह रहे हैं। जबकि निर्माण कार्य में एस्टीमेट के अनुसार महानदी की रेत उपयोग की जाती है। निर्माण एजेंसी द्वारा जहां गुणवत्ता की अनदेखी के साथ स्वयं जंगली सीमा में रेत चोरी की तो वही लापरवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। निर्माण के दौरान हैंडपंप को बीच सड़क में कर दिया यहां के लोगों की माने सीसी निर्माण के दौरान हैंडपंप को बचाकर निर्माण किया जा सकता था पर ऐसा नहीं किया। अब सीसी सड़क के बीच खड़ा हैंडपंप हादसों का कारण बन सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।