जिले के हटा में साइबर ठगों ने एक अधेड़ को व्हाट्स एप वीडियो कॉल के जरिए क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी बनकर जाल में फंसा लिया और 1 लाख 38 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित गोपाल सिंह राजपूत के अनुसार 17 नवंबर की शाम उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात लड़की की ओर से वीडियो कॉल आया। उन्होंने किसी पहचान वाले का नंबर समझकर कॉल रिसीव किया लेकिन लड़की दिखते ही उन्होंने कॉल काट दिया और उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। 18 नवंबर की दोपहर फिर एक और कॉल आया। उन्होंने जैसे ही फोन उठाया सामने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर धमकाना शुरू कर दिया।
ठग ने कहा कि मैं क्राइम ब्रांच दिल्ली से बात कर रहा हूं। तुम्हारी अश्लील वीडियो कॉल की शिकायत आई है। यदि उसको आगे बड़ा दूंगा तो चार साल तक जमानत नहीं होगी। शिक्षक ने कहा उन्होंने ऐसा कोई कॉल नहीं किया तो ठग ने कहा मामला रफा-दफा करने के एवज में 1 लाख 38 हजार 500 रुपए अलग-अलग खाता नंबर में जमा कराने के लिए कहा। धमकी से घबराकर पीड़ित ने आरोपियों के बताए विभिन्न खातों में किस्तों में रुपए ट्रांसफर कर दिए।
ये भी पढ़ें: Jabalpur: भोपाल में पेड़ काटने के मामले में HC का कड़ा रुख, सात अधिकारियों को किया तलब
जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने शिकायत एसपी कार्यालय में की। पीड़ित ने आरोपियों द्वारा भेजे खाते, लेन-देन का विवरण और कॉल की जानकारी पुलिस को सौंपते हुए गुहार लगाई है कि उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है मामले में कार्रवाई की जा रही है जल्द ही रुपए वापस कराए जाएंगे।
आपको बता दें दमोह में सायबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसमें तेंदूखेड़ा ब्लॉक और हटा के कई लोग शामिल हैं। पुलिस सायबर ठगी को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है लेकिन लोग ठगों की बातों में ही आ जाते हैं। कई सरकारी कर्मचारियों के साथ भी डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।