जिले के हटा-दमोह मार्ग पर बुधवार रात दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज हटा सिविल अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गुरुवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
जानकारी के अनुसार सुजानपुरा निवासी 22 वर्षीय सुरेश लोधी, जो हटा के रतन बजरिया स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता था, रोजाना की तरह दुकान बंद कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। मंगलम ढाबा के पास पहुंचते ही उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई, जिस पर रुसल्ली निवासी 35 वर्षीय डल्लू उर्फ डालचंद पटेल और 30 वर्षीय बन्नू काछी सवार थे। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत डायल 112 और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: Indore: इंदौर में तैराकी कोच ने बिल्डिंग से कूद कर दी जान, लिव इन पार्टनर से था विवाद
इमरजेंसी वाहनों ने मौके पर पहुंचकर मृतकों और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर आर.पी. कोरी ने सुरेश लोधी और डल्लू पटेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल बन्नू काछी का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को शवगृह भिजवाया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि दोनों बाइकों की रफ्तार अधिक रही होगी, क्योंकि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिले। सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस हेलमेट अभियान चला रही है लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।